KNEWS DESK – भोजपुरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री संभावना सेठ के लिए बीते कुछ दिन बेहद कठिन रहे हैं। 44 साल की संभावना, जो अपने व्लॉग्स और एक्टिंग के जरिए लाखों दिलों में जगह बनाए हुए हैं, ने अपने फैंस के साथ एक बेहद भावुक खबर साझा की। संभावना ने बताया कि उनकी IVF के जरिए कंसीव की गई प्रेग्नेंसी तीन महीने बाद मिसकैरेज में बदल गई। यह खबर न केवल उनके परिवार बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी गहरा दुख लेकर आई है।
मिसकैरेज की खबर से टूटा सपना
संभावना ने अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए बताया कि 18 दिसंबर को उनके स्कैन में यह पता चला कि उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की हार्टबीट नहीं है। डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली थीं। लेकिन इस बार भी खुशियां उनके दरवाजे पर आने से पहले ही खत्म हो गईं।
चौथी बार IVF से मां बनने की कोशिश
संभावना और उनके पति अविनाश द्विवेदी सालों से पैरेंट्स बनने की कोशिश कर रहे हैं। चार बार IVF के असफल होने के बाद, यह पांचवी बार था जब संभावना को उम्मीद थी कि उनके घर किलकारियां गूंजेंगी। उन्होंने फैंस के साथ यह गुड न्यूज 19 दिसंबर को साझा करने की योजना बनाई थी, लेकिन नियति ने एक बार फिर उन्हें बड़ा झटका दिया।
एंग्जायटी और दर्द ने किया परेशान
संभावना ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बार-बार एंग्जायटी हो रही थी। उन्हें हमेशा डर रहता था कि कुछ गलत न हो जाए। दो हफ्ते पहले उन्होंने अपनी पीठ में तेज दर्द की शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी।
फैंस से मिली हिम्मत
संभावना के इस दर्दभरे सफर में उनके फैंस और करीबी उनके साथ खड़े हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और उनके साहस को सलाम कर रहे हैं। संभावना ने कहा कि उनके पति अविनाश ने हर कदम पर उनका साथ दिया और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखा।
मां बनने की इच्छा अब भी कायम
हालांकि, इस बड़े झटके के बावजूद संभावना ने यह कहा कि वह हार मानने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने फैंस से वादा किया कि वह फिर से कोशिश करेंगी और अपने सपने को साकार करने के लिए संघर्ष करती रहेंगी।