KNEWS DESK, OpenAI ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे अब ChatGPT का उपयोग और भी आसान हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि अब यूजर्स केवल एक फोन कॉल या व्हॉट्सऐप मैसेज के माध्यम से ChatGPT की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
OpenAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस नई सुविधा के बारे में जानकारी दी। फिलहाल यह सेवा केवल अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। यूजर्स अब सीधे फोन नंबर पर कॉल करके या व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हॉट्सऐप के जरिए यूजर्स 1-800-242-8478 पर मैसेज भेजकर ChatGPT तक पहुंच सकते हैं। वहीं फोन कॉल के जरिए अमेरिका में यूजर्स 1-800-ChatGPT पर कॉल करके ChatGPT का उपयोग कर सकते हैं। इस नए विकल्प से यूजर्स को ChatGPT की सुविधाओं तक आसानी से पहुंच मिल रही है, बिना किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी।
फ्री एक्सेस की जानकारी
OpenAI ने बताया कि अमेरिका में यूजर्स को ChatGPT का फ्री एक्सेस कॉल के जरिए मिलेगा, लेकिन यह सुविधा केवल 15 मिनट तक के लिए उपलब्ध होगी। इसके बाद यदि यूजर्स को और अधिक समय के लिए सेवा चाहिए, तो उन्हें अपने ChatGPT अकाउंट के साथ एडवांस फीचर्स का लाभ उठाने के लिए अकाउंट बनाना होगा।
क्या मिलेगा इस नई सुविधा में?
इस नई सुविधा के तहत व्हॉट्सऐप पर ChatGPT के माध्यम से यूजर्स सामान्य प्रश्न पूछ सकते हैं और सामान्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं, जैसे कि चैटबॉट से सवाल-जवाब करना। हालांकि कुछ विशेष सुविधाएं जैसे कि इमेज जेनरेशन, वॉयस मोड और अन्य एडवांस फीचर्स के लिए यूजर्स को अभी भी वेब या आधिकारिक ऐप से ChatGPT तक पहुंचने की आवश्यकता होगी।
कौन से यूजर्स को मिलेगा एक्सेस?
यह सुविधा फिलहाल केवल अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध है। हालांकि OpenAI के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Kevin Well ने बताया कि यह फीचर कुछ समय से तैयार किया जा रहा था और इसे विस्तार से पेश किया गया है। वह यह भी कहते हैं कि इस सेवा के माध्यम से यूजर्स को सभी बुनियादी फीचर्स का एक्सेस मिलेगा, लेकिन जिन लोगों को एडवांस फीचर्स और बेहतर पर्सनलाइज्ड अनुभव चाहिए, उन्हें अपना ChatGPT अकाउंट बनाना होगा।