राहुल गांधी के खिलाफ सदन के अपमान का नोटिस, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने की लोकसभा से निलंबन की मांग

KNEWS DESK – बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा से निलंबन की मांग की है। दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस भेजा है, जिसे उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा। दुबे ने स्पीकर से अपील की है कि इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए और तब तक राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित किया जाए।

राहुल गांधी पर आरोप

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर चलाया, जिससे उनके विशेषाधिकार का उल्लंघन हुआ है। दुबे का कहना है कि राहुल गांधी ने जानबूझकर बयान का गलत संदर्भ प्रस्तुत किया और इसके माध्यम से सदन का अपमान किया।

इसके अलावा, दुबे ने यह भी दावा किया कि एक वीडियो में राहुल गांधी बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी के साथ नजर आए, जिन्हें धक्कामुक्की के दौरान चोट आई थी। दुबे ने कहा, “राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की, और जब प्रताप सांरगी गिर गए तो उन्होंने कहा कि उन्होंने धक्का नहीं मारा, बल्कि उन्हें धक्का मारा गया।” दुबे के अनुसार, राहुल गांधी का यह व्यवहार सदन की मर्यादा के खिलाफ था।

Parliament Session Day-6: लोकसभा में बीजेपी पर राहुल का तीखा हमला, छठवें  दिन की कार्यवाही स्थगित | Parliament Session 2024 live updates lok sabha  rajya sabha rahul gandhi akhilesh Yadav pm modi

संसद में धक्का-मुक्की की घटना

गुरुवार को संसद परिसर में हुए एक धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए थे। इनमें से एक थे प्रताप सांरगी, जिनके सिर में चोट आई थी और जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी इस घटना में घायल हुए थे। यह घटना तब हुई जब संसद में आंबेडकर से संबंधित विवाद को लेकर तीव्र राजनीतिक घमासान जारी था।

एफआईआर की जानकारी

संसद परिसर में हुई इस धक्का-मुक्की के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। राहुल गांधी पर बीएनएस (भारत राष्ट्रीय सुरक्षा) की छह धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन धाराओं में धारा 125, 115, 117, 131, 351 और 3(5) शामिल हैं। एफआईआर के बाद क्राइम ब्रांच राहुल गांधी के खिलाफ जांच करेगी।

संसद में लगातार विरोध प्रदर्शन

यह राजनीतिक हलचल तब तेज हुई जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर को आंबेडकर से संबंधित एक बयान दिया, जिसे कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आपत्तिजनक मानते हुए बीजेपी पर हमला बोला। इसके बाद, संसद में इस मुद्दे को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसमें दोनों पक्ष अपने-अपने तरीके से आवाज उठा रहे हैं। बीजेपी ने जहां आंबेडकर से जुड़ी टिप्पणियों का समर्थन किया, वहीं कांग्रेस ने इसे ओछी राजनीति और समाज के बड़े वर्ग का अपमान बताया।

लोकसभा से निलंबन की मांग

राहुल गांधी पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस पार्टी ने किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने से इंकार किया है और उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा बताया है। वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी के आचरण को बेहद आपत्तिजनक करार देते हुए उनका लोकसभा से निलंबन की मांग की है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.