KNEWS DESK – फिल्म जगत में एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। पहले इस फिल्म को 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब इसे 14 नवंबर 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा।
दे दे प्यार दे 2 का टी-सीरीज और लव फिल्म्स ने किया ऐलान
बता दें कि टी-सीरीज और लव फिल्म्स ने इंस्टाग्राम के जरिए ‘दे दे प्यार दे 2’ की नई रिलीज डेट का ऐलान किया। इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म की रिलीज तारीख 14 नवंबर 2025 को तय की गई है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। फिल्म की कहानी तरुण जैन और लव रंजन ने मिलकर लिखी है।
फिर दर्शकों के सामने अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह
2019 में आई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था और दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब, ‘दे दे प्यार दे 2’ में भी दोनों स्टार्स वापस आ रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा, आर माधवन और जिमी शेरगिल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
2019 में सुपरहिट रही थी ‘दे दे प्यार दे’
‘दे दे प्यार दे’ फिल्म 16 मई 2019 को रिलीज हुई थी और यह दर्शकों के बीच काफी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह के साथ-साथ जिमी शेरगिल ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं। फिल्म का निर्देशन अकिव अली ने किया था और यह फिल्म एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित थी। इसमें अजय देवगन और तब्बू पति-पत्नी के रूप में थे, जबकि रकुल प्रीत सिंह ने अजय के साथ रोमांटिक रोल निभाया था। फिल्म का बजट लगभग 75 करोड़ रुपये था, और बॉक्स ऑफिस पर इसने 143 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद ही इसके सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ की घोषणा की गई थी।
फिल्म के बारे में और भी जानकारियां
‘दे दे प्यार दे 2’ को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं। फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ ही अब दर्शकों को इसके सिनेमाघरों में दस्तक देने का बेसब्री से इंतजार रहेगा। फिल्म के निर्माता और निर्देशक दोनों ने ही दर्शकों को एक और रोमांटिक और हास्य से भरपूर कहानी देने का वादा किया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ‘दे दे प्यार दे 2’ अपनी पिछली फिल्म की तरह बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया रिकॉर्ड बना पाएगी।