KNEWS DESK, भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास लेने पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसमें ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान गंभीर और अश्विन के बीच हुई बहस एक कारण बताया जा रहा है। जिसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर एक-दूसरे के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में अश्विन गंभीर को उंगली दिखाते हुए कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि गंभीर भी गंभीर मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी, जो बाद में अश्विन के संन्यास के फैसले से जुड़ी हो सकती है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह तस्वीर उससे जुड़ी है या नहीं, लेकिन इसके बाद अश्विन का संन्यास निश्चित तौर पर कई लोगों के लिए एक पहेली बन गया।
रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन को सेलेक्टर्स और गौतम गंभीर से कुछ नाराजगी थी, जो उनके संन्यास के फैसले की अहम वजह हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक अश्विन ने बीसीसीआई से यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेंच पर बैठाया गया, तो वह दौरे पर नहीं जाएंगे। उन्हें इस बात की गारंटी चाहिए थी कि वह प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे। हालांकि, पर्थ टेस्ट के दौरान अश्विन को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया।अश्विन इस फैसले से बहुत निराश हुए थे, क्योंकि उन्होंने खुद को टीम के एक अहम सदस्य के रूप में स्थापित किया था और लंबे समय से उन्होंने किसी भी टेस्ट मैच को मिस नहीं किया था। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन से बात की और उन्हें संन्यास लेने से रोका। लेकिन अश्विन के मन में संन्यास का विचार पक्का हो चुका था।