KNEWS DESK – कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते एक नई तकरार देखने को मिली है, जब विवियन डीसेना ने शिल्पा शिरोडकर के साथ अपनी दोस्ती तोड़ दी। शो में शुरू से ही दोनों के बीच एक गहरी दोस्ती बन चुकी थी, लेकिन हाल ही में एक घटना ने उनके रिश्ते में दरार डाल दी।
विवियन ने शिल्पा से दोस्ती तोड़ी और नॉमिनेट किया
दरअसल, विवियन डीसेना ने अपनी पत्नी नौरान अली से बात करने के बाद शिल्पा शिरोडकर से अपनी दोस्ती खत्म करने का फैसला किया। न केवल उन्होंने शिल्पा से दोस्ती तोड़ी, बल्कि इस हफ्ते के नॉमिनेशन में उन्हें घर से बाहर भेजने के लिए भी नॉमिनेट कर दिया। शिल्पा शिरोडकर इस फैसले से न केवल हैरान हुईं, बल्कि वे विवियन पर गुस्से में भी आ गईं।
नॉमिनेशन के दौरान विवियन का ‘बदला’
हाल ही में बिग बॉस ने सुरक्षित कंटेस्टेंट को नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से किसी एक को बचाने का मौका दिया। इस मौके का फायदा उठाते हुए विवियन ने यामिनी मल्होत्रा को सुरक्षित किया और शिल्पा को नॉमिनेट करने के बाद उन्हें बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। विवियन का यह कदम शिल्पा के लिए और भी ज्यादा चौंकाने वाला था, क्योंकि वह उम्मीद कर रही थीं कि विवियन अपनी पुरानी दोस्ती को ध्यान में रखते हुए उन्हें बचा सकते थे।
शिल्पा ने विवियन से जाहिर की नाराजगी
विवियन के इस फैसले से शिल्पा शिरोडकर काफी नाराज हो गईं और उन्होंने विवियन से कहा, “आपने 70 दिन की दोस्ती को 20 दिन के रिश्ते से तोल दिया है। मुझे यामिनी से नहीं, आपसे दिक्कत है।” शिल्पा की यह बात विवियन को चुभ गई, और वह शिल्पा से बहस करने लगे। विवियन ने कहा, “मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी है, आपके विचार मुझसे मेल नहीं खाते।”
करणवीर ने दिया शिल्पा का साथ
विवियन और शिल्पा के इस तकरार के बीच करणवीर मेहरा ने शिल्पा का साथ दिया। उन्होंने विवियन पर तंज कसते हुए कहा, “विवियन अब डर गए हैं, यही वजह है कि उन्होंने यामिनी को बचाया।” करणवीर के इस बयान पर विवियन भड़क गए और उन्हें जवाब देते हुए कहा, “करण, आपको मेरी तरफ से कोई फैसला लेने की जरूरत नहीं है, आपके विचार मेरे काम के नहीं हैं।” अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विवियन और करणवीर के बीच इस बढ़ते तनाव का क्या परिणाम निकलता है।