KNEWS DESK, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय में बदलाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री अब रांची के कांके रोड स्थित आवास संख्या 05 में रहेंगे। इस आवास को सुदेश महतो को खाली करना होगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय में जल्द ही बदलाव किया जाएगा। भवन निर्माण विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विभागीय अवर सचिव घरशोभित पंडित ने बुधवार को आदेश जारी किया। इसके तहत मुख्यमंत्री आवास और आवासीय कार्यालय अब कांके रोड स्थित आवास संख्या 05 में शिफ्ट किए जाएंगे। सीएम के वर्तमान आवासीय कार्यालय परिसर का पुनर्निर्माण किया जाना है। इस दौरान जब तक पुननिर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, मुख्यमंत्री का आवास और कार्यालय कांके रोड स्थित आवास संख्या 05 में रहेगा। इस आशय का आदेश भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी किया गया है। विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 10 दिसंबर को इस संबंध में सूचित करते हुए आवास संख्या 05 को मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय के रूप में आवंटित करने का सुझाव दिया था।
सुदेश महतो को आवास करना होगा खाली
कांके रोड स्थित इस आवास में वर्तमान में आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो रह रहे हैं। हालांकि अब इस आवास को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के रूप में घोषित कर दिया गया है और सुदेश महतो को इसे खाली करना पड़ेगा। यह आवास मुख्यमंत्री आवास के नजदीक स्थित है और इसे पूर्व मुख्य सचिव का आवास भी माना जाता है।
झारखंड के विकास के लिए जरूरी बकाया राशि की मांग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखकर कोयला कंपनियों पर बकाए 1.36 लाख करोड़ रुपये की मांग की। मुख्यमंत्री ने इसे झारखंड के विकास के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि यह राशि राज्य के लोगों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा गई है और मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आरोप लगाया कि जब झारखंड के हितों के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए, तो भाजपा इस मामले में विरोध में खड़ी है। वहीं मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा, “यह पैसा झारखंडी हकों से जुड़ा हुआ है और हम अपना हक लेकर रहेंगे। यह धन हर झारखंडवासी के विकास से जुड़ा है, जिसमें युवाओं, वृद्धों, आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों और विस्थापितों का भला होगा।”