मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर लगाया आरोप, कहा – “अमित शाह का बयान निंदनीय, पीएम मोदी ने किया उनका बचाव”

KNEWS DESK – कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह द्वारा अंबेडकर पर दिए गए बयान को “निंदनीय” करार देते हुए आरोप लगाया कि इन नेताओं की विचारधारा संविधान के खिलाफ है। खरगे ने कहा कि ये लोग संविधान का सम्मान नहीं करते, बल्कि स्वर्ग और नर्क की बात करने वाली मनुस्मृति को मानते हैं।

मनुस्मृति और गोलवरकर का हवाला देते हुए आरोप

आपको बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला बोला। खरगे ने आरोप लगाया कि अमित शाह और मोदी सरकार के मंत्री संविधान के बजाय मनुस्मृति को मानते हैं, जिसमे स्वर्ग और नर्क जैसी बातें की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा, “इनके गुरु गोलवरकर भी यही विचार रखते थे, और यह उसी स्कूल से शिक्षित हैं।” कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस विचारधारा का पालन करने वाले मंत्री अंबेडकर जैसे दलित नायकों का अपमान करते हैं।

mallikarjun kharge attacked pm modi over fake promises congress challenged real issues - PM मोदी के 'झूठे वादे' वाले बयान पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले - हिम्मत है तो… | Jansatta

अमित शाह के बयान पर पीएम मोदी का बचाव

खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि जब अमित शाह ने अंबेडकर के बारे में गलत टिप्पणी की, तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनका बचाव किया। “मोदी साहब ने शाह के बयान का बचाव करने के लिए छह ट्वीट किए। अगर किसी ने अंबेडकर के बारे में गलत बोला, तो उसे तुरंत कैबिनेट से बाहर किया जाना चाहिए था,” खरगे ने कहा। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पीएम मोदी को अंबेडकर के प्रति श्रद्धा दिखानी चाहिए थी, और ऐसे लोगों को कैबिनेट में रहने का कोई अधिकार नहीं है जो उनके अपमान में शामिल हों।

संविधान पर टिप्पणी का विरोध

खरगे ने यह भी कहा कि संविधान के बारे में चल रही बहस में जब किसी ने सकारात्मक बात की तो सरकार के सदस्य तंज कसने का प्रयास कर रहे थे। उनका मानना है कि इस बहस का उद्देश्य देश के युवाओं को संविधान की अहमियत समझाना था। “हम चाहते थे कि संविधान पर मंथन किया जाए और देश की जनता को इसकी महत्वता का ज्ञान हो,” खरगे ने कहा।

अंबेडकर के आदर्शों का अपमान

खरगे ने कहा, “यह देश का दुर्भाग्य है कि एक दलित नायक, जो सभी के लिए पूजनीय हैं, उनका अपमान किया जा रहा है।” उन्होंने जोर दिया कि अंबेडकर के आदर्शों को न मानने वालों का राजनीति में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि अमित शाह और मोदी सरकार बार-बार गांधी परिवार को निशाना बनाते हैं, लेकिन जब अंबेडकर का अपमान किया जाता है, तो उन्हें बचाया जाता है। खरगे ने कहा, “हमारे लिए बाबा साहेब अंबेडकर भगवान से कम नहीं हैं, और उनके अपमान को हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.