बिग बॉस 18: रजत दलाल और सारा के रिश्ते में दरार, ग्रुप में दरार की शुरुआत?

KNEWS DESK –  जैसे-जैसे बिग बॉस 18 फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के रिश्ते और समीकरण तेजी से बदलते जा रहे हैं। हर दिन घर में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में रजत दलाल, जो अब तक घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक माने जा रहे थे, ने अपने ग्रुप को लेकर बड़ा कदम उठाया। उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह अब सोलो प्ले करेंगे। उनकी इस घोषणा ने उनके बनाए ग्रुप में हलचल मचा दी और सारा खान के साथ उनकी अनबन ने पूरे घर का ध्यान खींच लिया।

सारा खान का गेम से हटना और बगावत करना

बीते एपिसोड में टाइम गॉड टास्क के दौरान सारा अरफीन खान ने नाराज होकर गेम छोड़ दिया। उनकी नाराजगी का कारण चुम दरांग द्वारा कथित तौर पर उनके बाल खींचना बताया गया। इस बात से सारा इतना आहत हुईं कि उन्होंने घरवालों से बात करना भी बंद कर दिया। उन्होंने गैस के बर्नर छिपा दिए, जिससे घर के अन्य सदस्य परेशान हो गए।

https://x.com/BB24x7_/status/1869040073762635872

जब शिल्पा शिरोडकर ने सारा को समझाने की कोशिश की, तो दोनों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान सारा ने संकेत दिए कि वह अब अपने समीकरण बदलने की कोशिश कर रही हैं और शायद शिल्पा के जरिए करणवीर मेहरा के ग्रुप का हिस्सा बनने की योजना बना रही हैं।

रजत दलाल और सारा के रिश्ते में दरार

सारा और रजत के बीच दूरियां तब बढ़ीं जब रजत ने अपनी प्रायोरिटी सारा के बजाय गेम को दी। एक वायरल वीडियो में देखा गया कि रजत सारा को शांत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सारा उल्टा उन पर चिल्ला पड़ती हैं। इस घटना के बाद सारा की कशिश कपूर से भी झड़प हो गई। कशिश ने सारा पर आरोप लगाते हुए कहा, “अगर खेलना है, तो अपने दम पर खेलो। रजत का सहारा लेना बंद करो।”

https://x.com/BB24x7_/status/1869217163980218523

ग्रुप में टूटन की शुरुआत

इस घटना के बाद रजत दलाल का ग्रुप बिखरता हुआ नजर आ रहा है। जहां रजत अपनी सोलो प्ले स्ट्रैटेजी अपनाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं सारा अब करणवीर के ग्रुप में जगह बनाने की कोशिश में जुट गई हैं। कशिश ने भी सारा को खरी-खोटी सुनाते हुए खुद को रजत का मजबूत साथी दिखाने की कोशिश की।

क्या सोलो प्ले करेंगे रजत दलाल?

रजत दलाल, जो अपनी मां की सलाह के बाद से गेम में काफी बदलाव कर चुके हैं, अब सोलो खेलने की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। सवाल यह उठता है कि क्या वह सारा खान को अपने गेम से बाहर कर देंगे? या फिर सारा के धोखे के बावजूद समीकरणों को फिर से जोड़ने की कोशिश करेंगे?

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.