मायावती ने अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर किया पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस, बीजेपी आदि पार्टियों का दलित और अन्य उपेक्षितों के प्रति प्रेम छलावा है’

KNEWS DESK – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान पर तीखा पलटवार किया है। शाह ने हाल ही में संसद में अंबेडकर का नाम लेकर कहा था कि “अब अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है”, जिस पर मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

बाबासाहेब की वजह से ही संविधान में दलितों को कानूनी अधिकार मिले

बता दें कि मायावती ने आरोप लगाया कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों, बीजेपी और कांग्रेस, को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम लेने के बजाय उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा, “इन पार्टियों के लिए जो भी उनके भगवान हैं, हम उनसे कोई ऐतराज नहीं रखते, लेकिन दलितों और अन्य उपेक्षितों के लिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ही एकमात्र भगवान हैं।” मायावती ने यह भी कहा कि बाबासाहेब की वजह से ही संविधान में दलितों को कानूनी अधिकार मिले हैं और इसी दिन से इन वर्गों को “सात जन्मों तक का स्वर्ग” मिल गया है।

Mayawati On Cadre Vote Bank,कैडर वोट को बचाने का हर नुस्खा आजमा रही बसपा, मायावती की बदली रणनीति से क्या बदलेगा पार्टी का चेहरा? - mayawati strategy of stregnth of bsp trying

बीजेपी और कांग्रेस का प्रेम छलावा- मायावती

बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस और बीजेपी पर दलितों और अन्य पिछड़े वर्गों के प्रति अपने प्रेम को “विशुद्ध छलावा” बताते हुए कहा कि इन पार्टियों से इन वर्गों का सही हित और कल्याण असंभव है। उनका आरोप था कि इन पार्टियों के कार्य दिखावटी होते हैं, जबकि वास्तविक जनहित से उनका कोई संबंध नहीं है।

मायावती ने आगे कहा, “बीएसपी सरकार में ही बहुजन समाज और उनके महान संतों, गुरुओं और महापुरुषों को समुचित सम्मान मिला।”

Congress demands apology from Amit Shah for remarks on baba saheb ambedkar 'भगवान का नाम लेते तो...', अमित शाह ने आंबेडकर पर ऐसा क्या कहा कि भड़की कांग्रेस; माफी की मांग, देश

कांग्रेस और खरगे का पलटवार

अमित शाह के बयान के बाद, कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शाह के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा, “बाबा साहेब भगवान से कम नहीं हैं, वह दलितों और आदिवासियों के मसीहा थे।” खरगे ने कहा कि शाह ने बेहद घृणित टिप्पणी की है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि बीजेपी और RSS के नेताओं के मन में बाबा साहेब के लिए नफरत है। उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिनके पूर्वज बाबा साहेब के पुतले जलाते थे और अब जब बाबा साहेब का नाम लिया जाता है तो उन्हें चिढ़ होती है। खरगे ने शाह से माफी की मांग की और कहा कि यह अपमान देश के दलितों और पिछड़े वर्गों का है।

Insult of Baba Saheb Ambedkar Congress hits back at Amit Shah speech | Jansatta

पीएम मोदी ने शाह का बचाव किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह के बयान का बचाव करते हुए कहा कि शाह ने कांग्रेस के “काले इतिहास” को उजागर किया। मोदी ने कहा, “सच्चाई उजागर होने पर कांग्रेस अब नाटक कर रही है। कांग्रेस ने बाबा साहेब की विरासत को मिटाने की कोशिश की और हमेशा उनका अपमान किया।” पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने दो बार बाबा साहेब को चुनाव में हराया और पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया। मोदी ने कहा, “हमारा बाबा साहेब के प्रति सम्मान सर्वोपरि है, हम जो कुछ भी हैं, बाबा साहेब की वजह से ही हैं।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.