ब्रिसबेन टेस्ट में तेज गेंदबाज बुमराह ने बनाया नया रिकॉर्ड, कई धुरंधरों को छोड़ा पीछे

KNEWS DESK, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। वे अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़ा है।

एडिलेड में जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका, बनेंगे ऐसा करने वाले  पहले गेंदबाज - jasprit bumrah Border Gavaskar Trophy 1 wicket in 2nd test  50 test wickets in 2024

टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बुमराह ने बुधवार को ब्रिस्बेन के गाबा ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मार्नस लाबुशेन को आउट कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने का कारनामा किया। बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अब 52 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में सिर्फ 10 टेस्ट लगाए। इससे पहले कपिल देव ने 11 टेस्ट में 51 विकेट लिए थे। वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सरफराज नवाज के नाम 50 विकेट दर्ज हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में सबसे कामयाब भारतीय गेंदबाजों में 49 विकेट के साथ अनिल कुंबले तीसरे, 40 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन चौथे और 35 विकेट हासिल कर बिशन सिंह बेदी पांचवें नंबर पर हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह अब तक तीन टेस्ट में कुल 21 विकेट झटक चुके हैं। ये ऑस्ट्रेलिया के दौरे में किसी भारतीय की तरफ से छठा सबसे बेहतरीन आंकड़ा है। इसमें बुमराह का दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।

बता दें कि 21 शिकार कर बुमराह ने 2018-19 सीरीज में हासिल किए अपने विकेटों की बराबरी भी कर ली है। साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया के दो अलग-अलग दौरों में 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। अनिल कुंबले ने ये कारनामा सबसे पहले किया था। उन्होंने 2003-04 में 24 विकेट और 2007-08 सीरीज में 20 विकेट हासिल किए थे।

About Post Author