KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में गाबा मैदान पर खेले गए मुकाबले का परिणाम ड्रॉ रहा। बारिश के चलते पांचवे दिन का खेल पूरी तरह से नहीं हो सका और अंत में इस मैच को ड्रॉ घोषित किया गया। इस परिणाम के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 260 रन पर सिमटकर अपनी पारी समाप्त की। भारतीय टीम की पहली पारी में आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह के बीच 47 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, लेकिन इसके बावजूद टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए, जिससे भारत पर 185 रन की बड़ी बढ़त मिल गई। कंगारू टीम ने भारतीय टीम पर दबाव बनाते हुए दूसरी पारी में 89/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। जिसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में भारत को 275 रन की लीड का पीछा करना था, लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन ही बना पाई और इससे पहले मैच में बारिश के चलते अंतिम दिन का खेल नहीं हो सका। इस कारण से मैच को ड्रॉ करार दिया गया। तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। अब दोनों टीमों के पास सीरीज जीतने का समान अवसर है। इसके अलावा अगले टेस्ट मैच का आयोजन 26 दिसंबर से मेलबर्न के एमसीजी (Melbourne Cricket Ground) में होगा, जहां दोनों टीमों के बीच फिर से रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।