गाबा टेस्ट: तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन भारत ने की शानदार वापसी, भारतीय गेंदबाजों का दिखाया कमाल, 275 रन का मिला टारगेट

KNEWS DESK, ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी को मुश्किल में डाल दिया है। भारत ने खेल के पांचवें दिन 260 रन बनाकर अपनी पहली पारी समाप्त की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया इस समय बल्लेबाजी कर रही है। वहीं 89 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी डिक्लेयर कर दी है और भारत को अब जीतने के लिए 275 रनों की जरूरत है। इसके अलावा मैच के ड्रॉ होने की संभावना भी बनी हुई है।

गाबा टेस्ट में बारिश ने बचाई भारत की लाज, तीसरे दिन भारत का स्कोर 51/4

भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की है और कंगारू टीम के 7 खिलाड़ियों को बेहद ही कम समय में पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन पर अपनी पारी डिक्लेयर कर दी है। भारत को अब 275 रनों का पीछा करना है। टेस्ट का पांचवा दिन के पहले सेशन में भारत ने बैटिंग की और 260 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई। लेकिन पहले सेशन में बारिश और खराब लाइट के कारण खेल में रुकावट आई और इसके बाद खेल फिर से शुरू नहीं हो सका। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने पारी शुरू होते ही उस्मान ख्वाजा को 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर दियाऔर फिर अगले ही ओवर में मिचेल मार्श जो केवल 2 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बन गए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन 1 और नाथन मैकस्वीनी 0 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 रन पर 4 विकेट हो गया। स्टीव स्मिथ भी भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट भी गिर गया। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा है। मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड को 17 रन पर मैदान से चलता किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगातार रन बनाने वाले ट्रेविस हेड को बुमराह ने अपना निशाना बनाया और 22 रन पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। 89 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पारी डिक्लेयर कर दी है। भारत के सामने अब 275 रन का टारगेट है। फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि मैच के ड्रॉ होने की संभावना है। लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने कंगारू टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.