कपिल शर्मा ने रंगभेद करने के लगे आरोप पर दी सफाई, कहा – ‘सोशल मीडिया पर बेवजह…’

KNEWS DESK – कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ अक्सर चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार शो का एक एपिसोड विवादों में घिर गया। शनिवार के एपिसोड में ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली और उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ की टीम मेहमान बनकर शो में पहुंची। इस दौरान कपिल शर्मा द्वारा एटली से पूछे गए सवाल पर सोशल मीडिया यूजर्स ने हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने इसे रंगभेद से जोड़ते हुए कपिल पर सवाल उठाए।

Kapil Sharma Gets Schooled By Atlee For Making A Racist Remark: 'We Should  Not Judge By Appearance' - News18

क्या कहा था कपिल शर्मा ने?

एपिसोड के दौरान कपिल शर्मा ने एटली से मजाकिया अंदाज में सवाल किया, “जब आप पहली बार किसी स्टार से मिलते हैं, तो क्या वो पूछते हैं कि एटली कहां हैं?” कपिल का यह सवाल हल्के-फुल्के अंदाज में किया गया था, लेकिन दर्शकों ने इसे एटली के लुक्स से जोड़ लिया और इसे रंगभेद का मुद्दा बना दिया।

एटली का जवाब

कपिल के सवाल पर एटली ने बहुत ही सकारात्मक अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा,”हां, मैं समझ रहा हूं आपका सवाल। मैं हमेशा कोशिश करता हूं अपने काम से जवाब देने की। मैं सच में एआर मुरुगादॉस सर का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की। उन्होंने मुझे कभी लुक्स या अपीयरेंस से जज नहीं किया। उन्होंने मेरा काम देखा और मुझे मौका दिया। हमें भी हमेशा लोगों को उनके दिल और काम से आंकना चाहिए, ना कि उनके लुक्स से।”

एटली के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। कई लोगों ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया कि उनका सवाल एटली के लुक्स पर तंज था।

सोशल मीडिया पर कपिल के खिलाफ हेट

जैसे ही यह एपिसोड प्रसारित हुआ, सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने कपिल पर रंगभेद का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह के सवाल शो में नहीं पूछे जाने चाहिए। वहीं, कुछ लोग कपिल के समर्थन में भी आए और कहा कि उनका सवाल महज हल्के-फुल्के मजाक का हिस्सा था।

कपिल शर्मा ने दी सफाई

विवाद बढ़ने के बाद कपिल शर्मा ने ट्विटर पर अपनी सफाई दी। उन्होंने लिखा, “डियर सर, क्या आप मुझे एक्सप्लेन करेंगे कि मैंने कब इस वीडियो में लुक्स को लेकर सवाल किया? प्लीज इस तरह का हेट सोशल मीडिया पर मत फैलाइए। लोग खुद देख लेंगे और तय करेंगे कि सही क्या है और गलत क्या है। थैंक्यू।” कपिल ने साफ किया कि उनका सवाल किसी भी तरह से एटली के लुक्स पर केंद्रित नहीं था। यह सिर्फ एक हल्की-फुल्की बातचीत थी, जिसे कुछ लोगों ने गलत तरीके से पेश किया।

एटली ने किया सपोर्ट

वहीं, एटली ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कपिल शर्मा ने उन्हें किसी भी तरह से आहत नहीं किया। उन्होंने कहा, “कपिल सर बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मैंने उनके सवाल को कभी गलत नहीं समझा। हमारा पूरा एपिसोड मस्ती और मजाक में ही बीता। लोग इसे बेवजह तूल दे रहे हैं।”

फैंस की राय

कपिल शर्मा के फैंस उनके समर्थन में सामने आए हैं और सोशल मीडिया पर हेट फैलाने वालों को जवाब दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “कपिल शर्मा हमेशा सबको हंसाते हैं। इस बार भी उनका सवाल सिर्फ मजाक था, जिसे लोग बेवजह गलत समझ रहे हैं।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.