राज्यसभा में संजय सिंह ने बीजेपी पर पर बोला जोरदार हमला, कहा – ‘3 घंटे के लिए ED-CBI दे दो, सबको जेल भेज दूंगा’

KNEWS DESK – देश की संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ, जब आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। संविधान पर हो रही चर्चा के दौरान संजय सिंह ने न केवल बीजेपी को घेरा, बल्कि राज्यसभा में विवादित बयान भी दिया, जो तात्कालिक चर्चा का विषय बन गया।

संजय सिंह का हमला, “बीजेपी मस्जिद में मंदिर ढूंढ रही है”

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा करते हुए संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी वाले भगवान का दर्शन करने के लिए मस्जिद में जाते हैं। वे मस्जिद में मंदिर खोज रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार संविधान के धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का पालन नहीं कर रही है, जबकि संविधान के पालन की शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री और मंत्री खुद इसे नहीं मानते। संजय सिंह ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि जब अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा था, तब उन्होंने देश के सभी वर्गों और उनके अधिकारों को ध्यान में रखा था, लेकिन आज बीजेपी इन मूल्यों का उल्लंघन कर रही है।

aap mp sanjay singh delhi assembly election 2025 - 'पूर्वांचलियों को रोहिंग्या-बांग्लादेशी कहने की हिम्मत कैसे हुई?', राज्यसभा में BJP पर बरसे संजय सिंह, जोरदार ...

शिक्षा पर भी उठाए सवाल

संजय सिंह ने शिक्षा के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने बताया कि देश में 11 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों से बाहर हो गए हैं, और इनमें से 7 लाख बच्चे सिर्फ उत्तर प्रदेश से हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने पिछले तीन सालों में शिक्षा पर जीडीपी का केवल 0.4 प्रतिशत खर्च किया, जबकि दिल्ली सरकार शिक्षा पर 25 प्रतिशत खर्च करती है।

दिल्ली सरकार की योजनाओं का बचाव

अपने भाषण में संजय सिंह ने दिल्ली सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने आम जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है, जैसे कि मुफ्त पानी, बिजली, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, और महिलाओं के लिए 2100 रुपये की योजना। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को काम करने नहीं दिया जा रहा है और उनकी योजनाओं को लागू करने में अड़चनें डाली जा रही हैं।

“3 घंटे के लिए ED-CBI दे दो, सभी को जेल भेज दूंगा”

संजय सिंह ने भाजपा नेताओं की ओर से जेल भेजने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जेल भेजने की धमकी मत दीजिए। जिस दिन सत्ता बदलेगा, उस दिन एक भी आदमी बाहर नहीं दिखेगा।” इसके बाद उन्होंने जोरदार बयान दिया, “अगर तीन घंटे के लिए ED-सीबीआई दे दो, तो मैं सबको जेल भेज दूंगा।” यह बयान सुनते ही राज्यसभा में हंगामा मच गया।

बीजेपी के खिलाफ कड़ी आलोचना

संजय सिंह ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि वह “भारत खोदो योजना” चला रहे हैं, और देश में विकास की बजाय केवल धर्म और राजनीति के मुद्दों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यह तरीका देश की प्रगति के लिए सही नहीं है और ऐसे मुद्दों से जनता का भला नहीं होने वाला है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.