KNEWS DESK – साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अदिवि शेष अपनी आगामी फिल्म ‘डकैत’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का पहला पोस्टर और इससे जुड़ी कई बड़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर भी बड़ा खुलासा हो गया है। अदिवि शेष के साथ इस एक्शन-ड्रामा में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।
मृणाल ठाकुर की एंट्री से चौंके फैंस
पहले खबरें आ रही थीं कि इस फिल्म में अदिवि शेष के अपोजिट श्रुति हासन को कास्ट किया गया है। लेकिन अब मृणाल ठाकुर ने उनकी जगह ले ली है। इस बात की घोषणा खुद अदिवि शेष ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा “हां प्यार किया मगर धोखा भी दिया, बदला तो लेना ही पड़ेगा।” पोस्टर के साथ यह दिलचस्प लाइन फिल्म के प्लॉट को लेकर भी उत्सुकता पैदा कर रही है।
‘डकैत’ की कहानी
‘डकैत’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें रोमांस और बदले की भावना का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जिसे अपने गुस्से और धोखे के चलते अपराध की दुनिया में कदम रखना पड़ता है। पूर्व प्रेमिका से मिले धोखे का बदला लेने के लिए वह एक बड़ा प्लान बनाता है।
फिल्म का निर्देशन शेनिल देव कर रहे हैं। इसके निर्माता सुप्रिया यारलागड्डा और सुनील नारंग हैं। ‘डकैत’ की खास बात यह है कि इसे हिंदी और तेलुगू, दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया जा रहा है।
मृणाल ठाकुर का नया अवतार
मृणाल ठाकुर इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा “‘डकैत’ की कहानी को बेहद खास शैली में गढ़ा गया है। मैंने इससे पहले ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया। यह किरदार और स्क्रिप्ट दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव साबित होंगे।”
मृणाल, इससे पहले फिल्मों ‘सीता रामम’, ‘द घोस्ट स्टोरीज’, और ‘हाय नन्ना’ में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। ऐसे में ‘डकैत’ में उनका नया रूप देखना दिलचस्प होगा।
अदिवि शेष ने दी फिल्म की झलक
फिल्म के बारे में बात करते हुए अदिवि शेष ने कहा “‘डकैत’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, यह एक इमोशनल जर्नी है। मृणाल एक बेहतरीन अदाकारा हैं, जो अपने हर किरदार में एक नई जान डाल देती हैं। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनेगी।”
शूटिंग की प्रगति
फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में चल रही है। जल्द ही फिल्म के कुछ अहम सीन्स की शूटिंग के लिए महाराष्ट्र का रुख किया जाएगा। निर्देशक शेनिल देव और अदिवि शेष ने मिलकर फिल्म की कहानी और पटकथा पर काम किया है।