बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रहा ‘पुष्पा 2’ का तूफ़ान, 12वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई

KNEWS DESK –  साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन भी शानदार कमाई करते हुए अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है।

पार्ट 2 के बाद अब पार्ट 3 का है इंतजार

12वें दिन की कमाई और कुल आंकड़ा

फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन 27.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 929.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। दूसरे हफ्ते के आखिर तक यह फिल्म 950 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए 1000 करोड़ के करीब पहुंचने की संभावना है।

12वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

वहीं, दुनियाभर में ‘पुष्पा 2’ ने अब तक 1409 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि यह फिल्म जल्द ही 1500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है, जिससे यह ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएगी।

फिल्म की ऑक्यूपेंसी और प्रदर्शन

फिल्म के तेलुगू और हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी दरें क्रमशः 24.11% और 21.26% रही हैं, जो दर्शाता है कि फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। रिलीज के 12वें दिन, वर्किंग डे होने के बावजूद, फिल्म की कमाई में गिरावट बेहद मामूली रही।

वर्ल्डवाइड भी फिल्म की तगड़ी कमाई

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल्लू अर्जुन की पहचान

इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन को ग्लोबल स्तर पर नई पहचान दिलाई है। उनका किरदार ‘पुष्पा राज’ अब न केवल भारतीय दर्शकों बल्कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच भी बेहद लोकप्रिय हो चुका है।

पार्ट 3 का भी हुआ ऐलान

‘पुष्पा 2: द रूल’ को तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया था। बंगाली भाषा में रिलीज होने वाली यह पहली पैन-इंडिया फिल्म है। दर्शकों की उम्मीदें इस फिल्म से इतनी अधिक थीं कि रिलीज के पहले ही दिन से यह सिनेमाघरों में हाउसफुल जा रही है।

फिल्म के आखिर में, इसके तीसरे पार्ट ‘पुष्पा 3’ का भी ऐलान किया गया है। पार्ट 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पार्ट 2 खत्म हुआ। दर्शक अब बेसब्री से ‘पुष्पा 3’ का इंतजार कर रहे हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.