PM Modi in Jaipur: पीएम मोदी राजस्थान के जल संकट को दूर करने के लिए देंगे आज बड़ी सौगात, PKC-ERCP परियोजना का करेंगे उद्घाटन

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जयपुर में होंगे, जहां वह राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा खास तौर पर प्रदेश के जल संकट को समाप्त करने के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा, क्योंकि इस दौरान वह पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे बिजली, पानी, सड़क, रेलवे से जुड़ी 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और करीब तीन घंटे तक प्रदेश में रहेंगे। इस दौरान वह वाटिका रोड पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

PKC-ERCP: जल संकट का स्थायी समाधान

पीएम मोदी की तरफ से जिस परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा, वह राजस्थान के 21 जिलों में जल संकट को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) के तहत 11 प्रमुख नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा, जिससे इन जिलों में दशकों से चल रहे पानी के संकट को सुलझाया जा सकेगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पीने के पानी की आपूर्ति और फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध कराना है।

पीएम मोदी का कल जयपुर दौरा: ईआरसीपी परियोजना का उद्घाटन करेंगे - Rajasthan  chowk

प्रमुख नदियों की सूची
इस परियोजना में प्रमुख नदियों के रूप में चंबल और उसकी सहायक नदियां जैसे पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज नदी शामिल हैं। नवनेरा बैराज से पानी गलवा बांध तक लाया जाएगा, और फिर दो हिस्सों में ईसरदा बांध और बीसलपुर बांध तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस जल आपूर्ति प्रणाली के माध्यम से क्षेत्र के जल संकट में गंभीर सुधार होगा।

जल सेतु का निर्माण
इस परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा चंबल नदी पर जल सेतु का निर्माण है, जो नवनेरा बैराज से मेज नदी तक पानी पहुंचाने का कार्य करेगा। इसके बाद पंपिंग के जरिए पानी गलवा बांध तक पहुंचेगा, और फिर 31 किलोमीटर दूर स्थित ईसरदा बांध तक पहुंचने का कार्य होगा।

इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य नहर से इस बार राजस्थान को कम पानी मिलने  की खबर से प्रदेश के किसानों के चेहरों पर मायूसी Headlines :: pressnote.in

नए बैराज का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर दो महत्वपूर्ण बैराजों का शिलान्यास भी करेंगे जिनमें रामगढ़ बैराज यह बैराज कूल नदी पर बनेगा और क्षेत्र में पानी की उपलब्धता में सुधार करेगा। महलपुर बैराज यह बैराज पार्वती नदी पर बनेगा और पानी के वितरण के नेटवर्क को मजबूती प्रदान करेगा। इन बैराजों के निर्माण से जल संकट के समाधान के साथ-साथ राज्य में सिंचाई के लिए जल उपलब्धता में भी वृद्धि होगी।

4 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इनमें ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल क्षेत्र की प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। कुछ प्रमुख परियोजनाओं में नवनेरा बैराज से जुड़ी जल आपूर्ति योजनाएं, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का समावेश है।

राजस्थान के 21 जिलों में जल संकट समाप्त होगा

PKC-ERCP परियोजना के तहत जल से जुड़ी योजनाओं के कार्यान्वयन से राजस्थान के 21 जिलों में लंबे समय से चल रहे जल संकट को खत्म करने में मदद मिलेगी। इन जिलों में अब पीने का पानी और सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा, जिससे कृषि क्षेत्र को भी भारी लाभ होगा।

प्रधानमंत्री मोदी का विजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम राजस्थान के जल संकट को दूर करने के साथ-साथ राज्य के विकास को एक नई दिशा देने वाला साबित होगा। इन परियोजनाओं के माध्यम से राज्य में न केवल जल संकट का समाधान होगा, बल्कि कृषि उत्पादन और जीवनस्तर में भी सुधार आएगा। साथ ही, इससे जल संरक्षण और हरित ऊर्जा की दिशा में भी बड़ा कदम बढ़ाया जाएगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.