मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में BJP विधायक दल की बैठक, जनकल्याण अभियान की चर्चा

KNEWS DESK-  सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता और विधायक उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की, जबकि प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक का संचालन दल के मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया।

जनकल्याण अभियान पर जोर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर चलाए जा रहे ‘जनकल्याण पर्व’ और ‘जनकल्याण अभियान’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 70 से अधिक योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाएगा। मुख्यमंत्री ने विधायकों से इस अभियान को उनके क्षेत्र में लागू करने और हर घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश दौरा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैठक में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रदेश में उत्साह का माहौल है और पार्टी इस अवसर को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रही है।

संगठन पर्व और आगामी कार्यक्रमों की चर्चा

प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बैठक को संबोधित करते हुए आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और संगठन पर्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल जी की जयंती और 26 दिसंबर को वीर बालदिवस के रूप में मनाने की योजना बना रही है। ये दोनों दिन पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं, और इनके आयोजन के लिए सभी स्तरों पर कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की गई है।

नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत

बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बुधनी और अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों से नवनिर्वाचित विधायक रमाकांत भार्गव और कमलेश शाह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। दोनों विधायकों को पार्टी में उनका योगदान और सक्रियता के लिए बधाई दी गई।

इस बैठक के बाद, भाजपा विधायक दल का जोर प्रदेश में जनकल्याण अभियान के सफल क्रियान्वयन और आगामी कार्यक्रमों को लेकर पूरी तैयारी पर था। पार्टी के नेता अब इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विधायकों की सक्रिय भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदेश के नागरिकों तक पहुंच सके।

ये भी पढ़ें-  उत्तर प्रदेश: यूपी सरकार आज विधानसभा में पेश करेगी दूसरा अनुपूरक बजट, 14 हजार करोड़ के बजट में मिल सकती हैं कई बड़ी सौगातें

About Post Author