BTS के ज-होप की बहन जंग जीवू ने भारतीय लुक में बिखेरा जलवा, ट्रेडिशनल लुक पर फिदा हुए फैंस

KNEWS DESK –  BTS के मशहूर सदस्य ज-होप (जंग होसोक) की बड़ी बहन जंग जीवू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह भारतीय सलवार सूट में नजर आ रही हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और उनके फैंस भारतीय संस्कृति के प्रति उनके इस प्यार को खूब सराह रहे हैं।

 

दिल्ली में प्रमोट किया अपना ब्रांड 

15 दिसंबर 2024 को शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ जीवू ने बताया कि वे अपनी स्किनकेयर ब्रांड ‘नीफ नीफ’ को प्रमोट करने के लिए दिल्ली आई थीं। तस्वीरों में वे एक खूबसूरत ऑफ-व्हाइट फ्लोरल सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग झुमकों और स्टाइलिश जुती के साथ कंप्लीट किया है। इस सिंपल और एलिगेंट लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है।

बिजनेसवुमन और इंफ्लुएंसर हैं जीवू

भारतीय लुक में बिखेरा जलवा

जीवू का यह ट्रेडिशनल लुक उनकी सहजता और सुंदरता को और भी निखार रहा था। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, “भारतीय पहनावा और संस्कृति में खुद को देखने का अनुभव अद्भुत था। मुझे यहां के कपड़े और आभूषण बेहद पसंद आए।” उनके इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की।

जीवू के लुक पर फिदा हुए फैंस

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

उनके पोस्ट पर फैंस ने कई तरह के कमेंट्स किए।

  • एक यूजर ने लिखा, “आप पर भारतीय लुक बहुत फबता है। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि आप हमारी संस्कृति को अपनाकर गर्व महसूस कर रही हैं।”
  • दूसरे ने कहा, “कल्पना कीजिए अगर BTS के ज-होप भी भारतीय कुर्ता पहनें, तो वह कितना क्यूट लगेंगे।”
  • एक फैन ने मजाक में लिखा, “होबी को भी राखी बांधने का मौका मिलेगा।”

एक सफल बिजनेसवुमन और इंफ्लुएंसर

जंग जीवू दक्षिण कोरिया की जानी-मानी बिजनेसवुमन और इंफ्लुएंसर हैं। वे फैशन ब्रांड AJ Look और आईवियर कंपनी Fun the Mental की CEO हैं। इसके अलावा, वे स्किनकेयर ब्रांड नीफ नीफ की संस्थापक भी हैं। जीवू के इंस्टाग्राम पर 10.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपनी जिंदगी और फैशन से जुड़ा कंटेंट साझा करती हैं।

दोनों भाई बहन अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं

बीटीएस ज-होप और जीवू की फैन फॉलोइंग

जंग जीवू और उनके भाई ज-होप, दोनों की ही दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ज-होप हाल ही में अपनी सैन्य सेवा पूरी कर BTS के साथ नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। दोनों भाई-बहन अपनी-अपनी फील्ड में व्यस्त रहते हुए भी फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.