अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ बनी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 11 दिनों में की रिकॉर्डतोड़ कमाई

KNEWS DESK –  साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ ने रिलीज होते ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रश्मिका मंदाना और फहद फासिल के साथ अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी ऐतिहासिक कमाई की है। ‘पुष्पा 2’ ने शाहरुख खान, आमिर खान, प्रभास और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारों की फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

11वें दिन की जबरदस्त कमाई

सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। पहले हफ्ते में यह आंकड़ा बढ़कर 1000 करोड़ हो गया। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई में कोई गिरावट नहीं दिखी और अब तक यह 1322.65 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड) कमा चुकी है।

दूसरे हफ्ते में फिल्म ने कमा लिए 1300 करोड़

रविवार, 15 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ ने अपने 11वें दिन भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें 55 करोड़ रुपये का बिजनेस हिंदी वर्जन से हुआ, जबकि तेलुगु वर्जन ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदी सर्किट में फिल्म तेलुगु वर्जन से भी ज्यादा लोकप्रिय साबित हो रही है।

फिल्म के हिंदी वर्जन की बढ़ती लोकप्रियता

हिंदी वर्जन में फिल्म की कमाई ने ट्रेड एनालिस्ट्स को भी चौंका दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी भाषी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा योगदान दिया है। रविवार को फिल्म ने हिंदी में 55 करोड़ रुपये कमाए, जो तेलुगु, तमिल और अन्य भाषाओं के मुकाबले कहीं अधिक है।

हिंदी वर्जन में फिल्म कर रही ज्यादा कमाई

विवादों के बावजूद ताबड़तोड़ प्रदर्शन

‘पुष्पा 2’ के रिलीज के दौरान कुछ विवाद भी सामने आए, लेकिन इससे फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। फिल्म की कहानी, डायलॉग्स और दमदार एक्शन ने दर्शकों को सिनेमाघरों में बांधे रखा।

फिल्म का आएगा तीसरा पार्ट

फिल्म के तीसरे पार्ट की पुष्टि

फिल्म के अंत में यह स्पष्ट हो गया है कि ‘पुष्पा’ फ्रेंचाइज़ का तीसरा भाग भी जल्द आने वाला है। ‘पुष्पा 3: स्टैम्पेड’ की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां दूसरा भाग खत्म हुआ है। फिल्म के डायलॉग राइटर श्रीकांत विसा ने हाल ही में पुष्टि की है कि तीसरा भाग भी बन रहा है और इसमें एक बड़े बॉलीवुड स्टार के शामिल होने की संभावना है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.