KNEWS DESK – साउथ के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन शुक्रवार, 13 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में गिरफ्तार किए गए थे। हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने उसी दिन उन्हें अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने अपना समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताया। इस पूरे प्रकरण के बीच, अभिनेता को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कारण है, उस भगदड़ में घायल हुए 8 वर्षीय बच्चे श्री तेज से उनकी मुलाकात न करना।
क्या हुआ था 4 दिसंबर को?
4 दिसंबर को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उनका 8 साल का बेटा श्री तेज गंभीर रूप से घायल हो गया। श्री तेज को सिकंदराबाद के KIMS कडल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह वेंटिलेटर पर है।
https://x.com/alluarjun/status/1868322815004614766
अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चा अभी भी बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (PICU) में भर्ती है। उसकी स्थिति हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है, लेकिन उसे बार-बार बुखार आ रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि वह ट्यूब के जरिए खाना ले रहा है और उसकी होश की स्थिति बदली हुई है।
अल्लू अर्जुन की सफाई
सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बढ़ने के बाद अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, “मैं श्री तेज की हालत को लेकर बहुत चिंतित हूं। दुखद घटना के बाद उनका इलाज चल रहा है। मैं उनकी जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” उन्होंने आगे स्पष्ट किया, “कानूनी प्रक्रिया के कारण मुझे अभी उनसे और उनके परिवार से मिलने की सलाह नहीं दी गई है। मेरी दुआएं उनके साथ हैं।” साथ ही, अल्लू ने यह भी लिखा कि वे बच्चे की मेडिकल और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे जल्द ही बच्चे और उसके परिवार से मिलेंगे।
https://x.com/alluarjun/status/1865063351451292062
लोगों का गुस्सा और प्रतिक्रियाएं
अल्लू अर्जुन के इस बयान के बावजूद लोग उनसे नाराज हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए हैं। कुछ ने उन्हें insensitive करार दिया, तो कुछ ने उनके जेल से बाहर आते ही पार्टी करने को लेकर उनकी आलोचना की। हालांकि, उनके फैंस ने उन्हें समर्थन देते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रिया और परिस्थितियां हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं।
अस्पताल की ताजा जानकारी
अस्पताल ने रविवार को बताया कि श्री तेज की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हालांकि, उसकी रिकवरी की दिशा में धीरे-धीरे प्रगति हो रही है। डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे के परिवार के लिए यह समय बेहद कठिन है।