हिना खान ने इमोशनल मैसेज शेयर कर बयां किया दर्द, कैंसर से जंग के बीच फैंस से कही ये खास बात…

KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। अपनी सेहत के प्रति फैंस की चिंता को देखते हुए, हिना ने हाल ही में एक इमोशनल मैसेज दिया है, जो न सिर्फ उनके दर्द और संघर्ष को दर्शाता है, बल्कि समाज में दया और सहानुभूति की आवश्यकता को भी समझाता है।

कैंसर से जूझते हुए भी मजबूत हिना खान

आपको बता दें कि हिना खान की हालत भले ही पहले जैसी न हो, लेकिन उनका हौंसला और इरादा पहले से भी ज्यादा मजबूत है। उनके इलाज के दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और उन्हें अपनी जर्नी के बारे में बताती हैं। हिना ने हाल ही में अस्पताल से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह यूरिन बैग और ब्लड कप के साथ नजर आई थीं, जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे। इन तस्वीरों ने हिना को गूगल की 2024 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट में भी जगह दिलाई है।

रोशनी की तरफ बढ़ते मेरे कदम', एक हाथ में यूरिन, दूसरे में ब्लड बैग, इन 2  तस्वीरों के हिना खान ने किया इमोशनल - News18 हिंदी

हिना का इमोशनल वीडियो, ‘दुनिया में हर किसी की अपनी जंग है’

हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दुनिया में हो रहे विभिन्न दर्दों और संघर्षों की बात की है। इस वीडियो में हिना ने कहा, “कोई व्यक्ति लंबे दिन के बाद घर जा रहा है… किसी ने अभी-अभी अपने करीबी को खोया है, कोई ये सब एक साथ रखने के लिए संघर्ष कर रहा है… किसी को अभी पता चला है कि उनके दिन अब गिने जा रहे हैं…।”

Hina Khan

फैंस को दी अहम हिदायत

हिना ने आगे वीडियो में लिखा, “किसी को अभी-अभी नौकरी से निकाल दिया गया है… किसी का दिल टूट गया था… आप जिससे भी मिलते हैं वह किसी न किसी लड़ाई में लगा हुआ है, जिसके बारे में आप कुछ नहीं जानते। तो उनसे काइंड रहें।” इस मैसेज के जरिए हिना ने बताया कि हर किसी की जिंदगी में संघर्ष है और हमें दूसरों के साथ दया और सहानुभूति से पेश आना चाहिए, क्योंकि हम नहीं जानते कि दूसरे व्यक्ति पर क्या गुजर रही है।

दुनिया को देखने का नजरिया बदला

हिना खान के इस इमोशनल वीडियो ने न केवल उनके फैंस को, बल्कि हर किसी को यह समझने का मौका दिया कि दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अंदर ही अंदर अपनी जंग लड़ रहे होते हैं। हमें उन्हें समझने और उनकी मदद करने की जरूरत है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.