‘पुष्पा 2- द रूल’ ने तोड़ा नया रिकॉर्ड, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े हिट्स में बनाई जगह

KNEWS DESK – अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम किए हैं और लगातार एक के बाद एक फिल्में पीछे छोड़ रही हैं। इस फिल्म ने न सिर्फ भारत में, बल्कि उत्तर अमेरिका में भी शानदार कारोबार किया है। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और जगपति बाबू प्रमुख भूमिका में हैं, और यह फिल्म भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े हिट्स में शामिल हो चुकी है।

Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की बंपर कमाई, तीन दिन में ही 400 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म | Pushpa 2 box office collection day 3 allu arjun rashmika mandanna

भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म

बता दें कि ‘पुष्पा 2- द रूल’ ने अब तक करीब ₹1200 करोड़ की शानदार कमाई की है, जिससे यह भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। पहले स्थान पर आमिर खान की फिल्म दंगल है, जिसकी कमाई ₹2000 करोड़ के पार पहुंच चुकी है, जबकि दूसरे स्थान पर प्रभास की बाहुबली 2 है, जिसने ₹1400 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की है। अब पुष्पा 2 ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR का ₹944 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी काफी सफल रहा है और इसने हिंदी बाजार में ₹500 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच चुका है। इसके अलावा, फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका (अमेरिका और कनाडा) में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे यह भारतीय सिनेमा की टॉप 10 हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

Pushpa 2 बनी सबसे बड़ी ओपनर, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा इन बड़ी हिट फिल्मों का रिकॉर्ड, देखें पहले दिन की कमाई pushpa 2 collection day 1 allu arjun breaks records of big

अमेरिका में भी पुष्पा 2 ने बनाए नए रिकॉर्ड

दो दिन पहले ही पुष्पा 2 ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर $10 मिलियन यानी लगभग ₹84 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया, और यह दसवें स्थान पर पहुंच गई। फिल्म ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। लेकिन शनिवार शाम तक, फिल्म ने दो और स्थानों की छलांग लगाई और पद्मावत को पीछे छोड़ते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गई। अब फिल्म की कुल कमाई $12.27 मिलियन यानी ₹104 करोड़ तक पहुँच चुकी है, जबकि पद्मावत ने $12.15 मिलियन (₹103 करोड़) की कमाई की थी।

फिल्म की कमाई में गिरावट

हालांकि, फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। फिल्म के नौवें दिन की कमाई $652,000 यानी ₹5.52 करोड़ रही, जो इसके शानदार प्रदर्शन को दर्शाती है। हालांकि, फिल्म का ब्रेकइवन पॉइंट $15 मिलियन पर रखा गया है, और अब यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इन दिनों फिल्म की कमाई में तेज़ी से गिरावट आई है, और यह मुख्यतः हिंदी संस्करण की वजह से ही अच्छा कारोबार कर पा रही है। खबरें आ रही हैं कि फिल्म के हिंदी संस्करण के टिकटों की कीमतों में जल्द ही कमी की जा सकती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे बड़े पर्दे पर देख सकें।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.