महाराष्ट्र में संभावित कैबिनेट विस्तार को लेकर नागपुर के राजभवन में तैयारी जारी, 30 से ज्यादा मंत्री ले सकते हैं शपथ

KNEWS DESK, महाराष्ट्र में आज संभावना है कि कैबिनेट विस्तार हो सकता है। कैबिनेट विस्तार कार्यक्रम से पहले नागपुर के राजभवन में तैयारी जारी हैं। जिसमें 30 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं।

देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे अजित पवार - फडणवीस कैबिनेट का विस्तार 14 दिसंबर  को, कई दिग्गजों के कटेंगे नाम, नए चेहरों को मिलेगा मौका! - Maharashtra ...

बीजेपी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का कैबिनेट विस्तार रविवार को होने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी मिली है कि नए मंत्री नागपुर के राजभवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को मीडिया से बताया कि 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। राज्य विधानसभा का एक हफ्ते चलने वाला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर को महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होने वाला है। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मंत्रिपरिषद विस्तार में शिवसेना को आवास मंत्रालय सौंप सकती है। वहीं गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रह सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के दोनों सहयोगी दलों को वही विभाग मिल सकते हैं जो उनके पास पिछली महायुति सरकार में थे, हालांकि शिवसेना को एक अतिरिक्त मंत्रालय दिया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री शिंदे अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक हैं, इसलिए बीजेपी उनकी पार्टी को एक और महत्वपूर्ण मंत्रालय दे सकती है। पवार को एक बार वित्त मंत्रालय मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बीजेपी मंत्रिपरिषद में कुछ नए चेहरे शामिल कर सकती है।

बता दें कि पांच दिसंबर को मुंबई में एक भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उनके साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार उनके डिप्टी थे। महाराष्ट्र की कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं। इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कैबिनेट गठन को अंतिम रूप देने के लिए डिप्टी सीएम शिंदे और अजीत पवार से अलग-अलग मुलाकात की थी। दक्षिण मुंबई में अजित पवार के देवगिरी बंगले पर काफी लंबी बातचीत हुई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.