KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने बेहतरीन शुरुआत की। लेकिन हेड और स्मिथ की शतकीय पारी ने भारत पर पलटवार किया। जिससे उनका स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 405 पर पहुंच गया। वहीं बुमराह ने 5 विकेट झटके।
पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह ने दोनों ओपनर्स उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को चलता कर दिया, जिसके बाद नीतीश कुमार ने मार्नस लैबुशन को पैवेलियन भेजा। लंच ब्रेक तक भारत ने 104 रन के भीतर तीन अहम विकेट झटके थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104/3 हो गया। लेकिन इसके बाद दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और इस सत्र का पूरा दबदबा उनके बल्लेबाजों ने बनाए रखा। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते हुए शतक की पारियां खेली। हेड ने अपना टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा, जबकि स्मिथ ने 33वां शतक जड़कर भारतीय गेंदबाजों को हवाइयां उड़ा दीं। हेड ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ा, जबकि स्मिथ ने केन विलियमसन को पीछे छोड़कर ‘फैब फोर’ की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
फैब फोर में अब जो रूट (36 शतक) पहले और स्टीव स्मिथ (33 शतक) दूसरे नंबर पर हैं। इस शानदार प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर दबाव बना दिया और दूसरे सत्र के अंत तक उनका स्कोर 405/7 पहुंच गया। वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटकते हुए शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने इस सीरीज में अब तक 17 विकेट ले लिए हैं और उनकी गेंदबाजी से भारत को उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्दी समेट सकते हैं।