KNEWS DESK, आज 15 दिसंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 58वां जन्मदिन है। मुख्यमंत्री भजनलाल का जन्म 15 दिसंबर 1966 को राजस्थान के नदबई उपखंड स्थित अटारी गांव में हुआ था। इस खास मौके पर उनके समर्थक, भाजपा कार्यकर्ता और राज्य के अधिकारी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों में रक्तदान शिविर, गायों को गुड़ और चारा खिलाने जैसी सामाजिक गतिविधियां शामिल हैं। बीजेपी ने राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया है, जिससे समाज के प्रति सेवा की भावना को बढ़ावा मिले। इसके अलावा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने जन्मदिन पर राजस्थान के डीग क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह पूछरी का लौठा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, और इसके बाद मुकुट मुखारविंद तथा श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने के साथ ही गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने दी शुभकामनाएं
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “विकसित राजस्थान के निर्माता एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान ने पिछले एक वर्ष में न केवल आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है, बल्कि सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक समृद्धि के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति की है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों, सदैव स्वस्थ रहें और हम सभी को आपका ऊर्जावान एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।”
वहीं, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी सीएम भजनलाल को बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए लिखा, “राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं प्रभु श्री राम से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हूं।”
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान का विकास
भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके नेतृत्व में राजस्थान में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं, और राज्य में सामाजिक समरसता तथा सांस्कृतिक समृद्धि में भी अभूतपूर्व प्रगति देखने को मिली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा के प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में राज्य के विकास की नई दिशा तय हो रही है।