रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का हुआ ऐलान, जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

KNEWS DESK – बॉलीवुड की दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी पहचान बनाने वाली फिल्म ‘मर्दानी’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इस बार यह सीरीज अपने तीसरे भाग ‘मर्दानी 3’ के रूप में आएगी। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, जिससे रानी के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Mardaani 3 को लेकर रानी मुखर्जी ने किया खुलासा, बोलीं- 'मुझे शिवानी का  किरदार निभाना अच्छा लगेगा' - Rani Mukherjee revealed about Mardaani 3 she  said I would love to play the

शिवानी शिवाजी रॉय की वापसी

फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर तेजतर्रार और बहादुर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाएंगी। रानी ने इस किरदार को इतनी मजबूती से निभाया है कि यह दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है। रानी ने एक बयान में कहा “पुलिस की वर्दी पहनना और ऐसा किरदार निभाना हमेशा खास होता है। ‘मर्दानी 3’ मेरे लिए गर्व का विषय है, और यह फिल्म उन सभी बहादुर पुलिसकर्मियों को समर्पित है जो हमारी सुरक्षा के लिए हर दिन बिना थके मेहनत करते हैं।”

फिल्म का निर्देशन करेंगे अभिराज मीनावाला

‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जो इससे पहले ‘बैंड बाजा बारात,’ ‘सुल्तान’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं। यह उनका निर्देशन के क्षेत्र में एक बड़ा प्रोजेक्ट होगा।

कब रिलीज होगी ‘मर्दानी 3’?

यशराज फिल्म्स के अनुसार, ‘मर्दानी 3’ 2026 में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू होने की योजना है। यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर यह ऐलान करते हुए लिखा“इंतजार खत्म हुआ! रानी मुखर्जी फिल्म ‘मर्दानी 3’ में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी करेंगी।”

‘मर्दानी’ सीरीज: एक नजर

  • ‘मर्दानी’ (2014): दिवंगत निर्देशक प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दर्शकों को झकझोर दिया था। यह एक बाल तस्करी रैकेट के खिलाफ लड़ाई की कहानी थी।
  • ‘मर्दानी 2’ (2019): निर्देशक गोपी पुथ्रन की इस फिल्म में रानी ने एक साइको क्रिमिनल का सामना किया। फिल्म को जबरदस्त समीक्षाएं मिलीं।
  • ‘मर्दानी 3’: अब यह सीरीज अपने तीसरे भाग के साथ लौट रही है, और दर्शकों को उम्मीद है कि यह पहले दोनों फिल्मों की तरह ही दमदार होगी।

रानी का किरदार: साहस और शक्ति का प्रतीक

रानी मुखर्जी का शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार उन गिने-चुने महिला पात्रों में से एक है जो बॉलीवुड में शक्ति और साहस की मिसाल पेश करते हैं। यह न केवल एक्शन-थ्रिलर के तौर पर पसंद किया गया है, बल्कि एक सशक्त संदेश भी देता है।

फैंस में उत्साह

‘मर्दानी 3’ के ऐलान ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल मचा दी है। दर्शकों को रानी के पुलिस अवतार और फिल्म की कहानी से काफी उम्मीदें हैं।