गाबा टेस्ट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की शुरूआत होते ही बारिश बनी रुकावट, AUS का स्कोर 28-0

KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है, जहां शनिवार 14 दिसंबर को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीरीज में 1-1 से बराबरी है और अब दोनों टीमें तीसरे टेस्ट में जीत की उम्मीदों के साथ उतरी हैं।

गाबा टेस्ट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में 2 बदलाव

भारत ने इस मुकाबले में दो अहम बदलाव किए हैं। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर किया गया है। उनके स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए एक रणनीतिक फैसला प्रतीत हो रहा है, खासकर जडेजा की स्पिन गेंदबाजी और आकाश दीप की तेज गेंदबाजी को देखते हुए। इससे पहले भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 295 रन से जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को चौंका दिया था। भारत ने अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया था, खासकर जब टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। हालांकि दूसरे टेस्ट में एडिलेड में पिंक बॉल से खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की और भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। अब तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के लिए सीरीज पर नियंत्रण पाने के लिए यह मुकाबला निर्णायक हो सकता है।

बता दें कि ब्रिस्बेन में मैच के पहले दिन तेज बारिश के कारण खेल में रुकावट आई और अंपायर ने लंच ब्रेक का फैसला लिया। इस ब्रेक के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे और टीम को मजबूत स्थिति में रखा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.