KNEWS DESK, आगामी प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। जिसके लिए निमंत्रण मिलना शुरू हो गया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ राज्य के अन्य विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान ने गुरुवार को कहा कि अगले साल जनवरी में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ राज्य के विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिंह को आमंत्रित करने के लिए पटना पहुंचे राकेश सचान ने कहा कि उनकी सरकार की तरफ से सभी को न्योता दिया जा रहा है।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है जो इसे रिकॉर्ड तोड़ आयोजन बना देगा। हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। देश भर से श्रद्धालु प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम पर इकट्ठा होते हैं।