KNEWS DESK, महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर स्थिति लगभग स्पष्ट हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके अलावा मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बैठक की, जिससे राज्य में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के नतीजों के लगभग 13 दिन बाद 5 दिसंबर को नई सरकार का गठन हुआ था। हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गत एक सप्ताह से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिल्ली यात्रा की, जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मंत्रिमंडल विस्तार पर विचार विमर्श किया। वहीं सीएम फडणवीस ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला पहले से तय है और जल्द ही इस बारे में औपचारिक घोषणा की जाएगी। उन्होंने मंत्रीपद के बंटवारे को लेकर कहा कि “हमारी पार्टी में संसदीय बोर्ड और वरिष्ठ नेतृत्व फैसले लेते हैं। जहां तक बीजेपी कोटे से मंत्रियों के नाम तय करने की बात है, तो हम इस पर फैसला लेंगे। वहीं, एनसीपी और शिवसेना अपने स्तर पर अपने मंत्रियों के नाम तय करेंगे।”
बता दें कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख का ऐलान किया है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि जल्द ही राज्य में मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा, जिससे महाराष्ट्र सरकार को और मजबूती मिलेगी। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में और भी महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि पार्टी के भीतर कई नेताओं की नजरें मंत्रीपद पर लगी हुई हैं। साथ ही यह विस्तार राज्य की विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में भी अहम भूमिका निभाएगा।