संसद भवन के बाहर विपक्षी सांसदों ने अडाणी मामले पर ‘देश नहीं बिकने देंगे’ के बैनर के साथ किया प्रदर्शन

KNEWS DESK, संसद भवन में हंगामा के लगातार जारी है फिर वो चाहे सदन के अंदर हो या सदन के बाहर हो। आज भी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर सांसदों ने अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया के कई घटक दलों के सांसदों ने अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर गुरुवार को ‘देश नहीं बिकने देंगे’ लिखे बैनर लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस, डीएमके और कुछ अन्य दलों के सांसद संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट एकजुट हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने ‘वी वांट जेपीसी’ के नारे लगाए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेक कई दूसरे वरिष्ठ नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

विपक्षी सांसद प्रतिदिन अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को संसद में प्रदर्शन करते हुए सत्तापक्ष के सदस्यों को तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया था। रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों की ओर से अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अडाणी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। वहीं अडाणी समूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.