प्रयागराज में कल गंगा पूजन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, दुनिया भर के लोगों को अध्यात्मिक नगरी में आने का देंगे आमंत्रण

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाकुंभ नगर में चार घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वह गंगा पूजन के साथ दुनिया भर के लोगों को इस अध्यात्मिक नगरी में आने का आमंत्रण भी देंगे। आपको बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। प्रधानमंत्री शुक्रवार को गंगा पूजन के साथ इसकी शुरुआत करेंगे।

Prayagraj Mahakumbh 2025 will start from January 13 there will be three royal baths : प्रयागराज महाकुंभ 2025 13 जनवरी से शुरू होगा, तीन शाही स्नान होंगे

प्रधानमंत्री विशेष विमान से करीब 11:25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से अरैल जाएंगे। अरैल से निषादराज क्रूज से किला घाट आएंगे। किला घाट से प्रधानमंत्री संगम नोज पहुंचेंगे और गंगा पूजन के साथ संतों से वार्ता करेंगे।

Kumbh Mela 2025 Start to end date know here maha kumbh mela shahi snan  dates 2025 MahaKumbh 2025: महाकुंभ मेला कब से होगा शुरू? जानें डेट व स्नान  की तिथियां, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan

प्रधानमंत्री सरस्वती कूप, अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री के संगम स्नान की बात भी कही जा रही है। इसे ध्यान में रखकर तैयारी की गई है। गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री संगम नोज पर ही बने पंडाल में सभा को संबोधित करेंगे। महाकुंभ के दौरान प्रधानमंत्री 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की करीब छह सौ निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

ये भी पढ़ें-   शिक्षा की परंपरा से प्रदेश व उज्जैन का बहुत पुराना नाता है- मुख्यमंत्री मोहन यादव

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.