अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ देखने गए एक और फैन की हुई मौत, पुलिस ने जांच की शुरू

KNEWS DESK – साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। हालांकि, इस फिल्म के प्रति फैंस का जुनून अब एक चिंताजनक मोड़ ले चुका है। हाल ही में आंध्र प्रदेश में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक और फैन की मौत की खबर सामने आई है। यह घटना 4 दिसंबर को एक महिला फैन की मौत के बाद की दूसरी त्रासदी है, जिसने फैंस और मेकर्स को स्तब्ध कर दिया है।

Allu Arjun Fan Death Case Update During Pushpa 2 The Rule Screening Stampede अल्लू अर्जुन फैन की मौत के मामले में 3 गिरफ्तार, थिएटर मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज, Bollywood

थिएटर में मिली फैन की लाश

आंध्र प्रदेश के कल्याणदुर्गम इलाके में सोमवार को मैटिनी शो के दौरान एक 35 वर्षीय व्यक्ति, हरिजन मधानप्पा, थिएटर में मृत पाया गया। सफाई कर्मचारियों ने उसे शाम 6 बजे के करीब मृत पाया। पुलिस के अनुसार, मृतक शराब की हालत में दोपहर 2:30 बजे शो देखने आया था और थिएटर के अंदर भी शराब पी रहा था। कल्याणदुर्गम के डीएसपी रवि बाबू ने बताया कि मधानप्पा चार बच्चों का पिता था और शराब की लत से जूझ रहा था। हालांकि, उनकी मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

पहले भी हो चुकी है एक मौत

इससे पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा घायल हो गया था। इस हादसे ने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को गहरे शोक में डाल दिया।

मेकर्स का बयान और सहायता

पहली घटना के बाद ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। अल्लू अर्जुन और फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने इस त्रासदी के लिए माफी मांगी और मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

क्या फैन कल्चर हो रहा है खतरनाक?

‘पुष्पा 2’ के प्रति फैंस का जुनून कोई नई बात नहीं है। अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता और फिल्म की दीवानगी ने पहले भी थिएटर में भीड़ और अव्यवस्था के मामले सामने लाए हैं। हालांकि, इन घटनाओं ने फैन कल्चर के अंधेरे पहलुओं पर सवाल खड़े किए हैं। क्या यह जुनून इतनी हद तक बढ़ गया है कि यह जानलेवा बन रहा है?

मेकर्स के लिए चुनौती

मेकर्स के लिए यह एक बड़ी चुनौती है। एक तरफ ‘पुष्पा 2’ की अपार सफलता है, तो दूसरी ओर ऐसी घटनाएं, जो उनकी प्रतिष्ठा को प्रभावित कर सकती हैं। मेकर्स ने घटनाओं पर ध्यान देने और भविष्य में सुरक्षा उपायों को और सख्त बनाने का आश्वासन दिया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.