KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुरादाबाद शहर के विकास को गति देने के लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) को दो टाउनशिप बसाने के लिए 886 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह धनराशि भूमि अधिग्रहण और दोनों टाउनशिप के निर्माण कार्यों के लिए दी जाएगी, जो मुरादाबाद के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
गोविंदपुरम और शिवालिक टाउनशिप के लिए धनराशि
बता दें कि प्रदेश सरकार ने गोविंदपुरम टाउनशिप के लिए 50 करोड़ रुपये और शिवालिक टाउनशिप के लिए पहले से जारी 200 करोड़ रुपये की राशि को नए तीन गांवों की भूमि खरीद के लिए समायोजित कर दिया है। इसके साथ ही, सरकार ने घोषणा की है कि भूमि खरीदने के 75 प्रतिशत खर्च के बाद अगली किस्त जारी की जाएगी। इन टाउनशिप्स के निर्माण से मुरादाबाद में एक नई विकास लहर देखने को मिलेगी, जो शहर की पहचान को और मजबूत करेगी।
गोविंदपुरम टाउनशिप का निर्माण
गोविंदपुरम टाउनशिप दिल्ली रोड पर मनोहरपुर और मंगूपुरा गांवों की ज़मीन पर बनाई जाएगी। इसके लिए 398.03 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था, जिसमें से 50 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। गोविंदपुरम टाउनशिप को नए साल में लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है, और इसके निर्माण के लिए योजनाओं का खाका तैयार किया जा चुका है।
शिवालिक टाउनशिप का विकास
शिवालिक टाउनशिप को 11 गांवों की ज़मीन पर बसाया जाएगा। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अक्टूबर 2023 में इन गांवों की भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की थी। टाउनशिप का पहला फेस रसूलपुर सुनवाती, डिडौरा और डिडौरी गांवों से संबंधित होगा। इसके लिए पहले 200 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई थी, और अब नए तीन गांवों की भूमि खरीदने के लिए अतिरिक्त धनराशि को समायोजित किया गया है।
नागरिकों को नई आवासीय सुविधाएं
एमडीए ने इस परियोजना के पहले चरण में 1250 हेक्टेयर ज़मीन का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव भेजा था। प्रदेश सरकार ने इसमें से 686 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस कदम से मुरादाबाद में नागरिकों को नई आवासीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी और शहर का शहरीकरण तेजी से होगा।
नए विकास की दिशा में मुरादाबाद
इन टाउनशिप परियोजनाओं के साथ, मुरादाबाद की छवि पीतलनगरी से एक उभरते हुए शहरी केंद्र के रूप में विकसित हो सकती है। मुरादाबाद में इन टाउनशिप के निर्माण से न केवल शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।