‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर करीना कपूर ने किया खुलासा, कहा – ‘फिल्म फ्लॉप होने के बाद टूट गए थे आमिर खान’

KNEWS DESK –  करीना कपूर खान, बॉलीवुड की चमकदार अदाकारा, जिन्होंने अपने 25 साल के करियर में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है, आज भी अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। उनकी कुछ यादगार हिट फिल्मों में ‘जब वी मेट’, ‘3 इडियट्स’, और ‘बजरंगी भाईजान’ शामिल हैं। हाल ही में, करीना को रोहित शेट्टी की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की।

आमिर खान के साथ बेहतरीन जोड़ी

करीना कपूर खान ने अपने करियर में हिंदी सिनेमा के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन उनकी जोड़ी आमिर खान के साथ खासतौर पर पसंद की गई। दोनों ने साथ में ‘3 इडियट्स’ (2009), ‘तलाश’ (2012), और ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि इनमें से ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, जिससे आमिर खान को गहरा झटका लगा और उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया।

‘लाल सिंह चड्ढा’ पर करीना का बयान

हाल ही में करीना ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ के राउंड टेबल डिस्कशन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता पर बात की। करीना ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि हमने यह शानदार फिल्म बनाई। यह कहानी की सच्चाई और ईमानदारी पर आधारित थी, न कि बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाने के लिए बनाई गई थी।”

उन्होंने आमिर खान को ‘लीजेंड’ कहते हुए उनके साथ अपने अनुभव साझा किए। करीना ने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने से आमिर काफी टूट गए थे। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, “आमिर ने मजाक में मुझसे कहा था, ‘पिक्चर नहीं चली हमारी, तू बात तो करेगी ना मुझसे?’ इस पर मैंने उन्हें कहा कि यह फिल्म हमेशा खास रहेगी।”

‘रूपा’ का किरदार और गर्व

करीना ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपने किरदार ‘रूपा’ को अपने करियर का एक खास अनुभव बताया। उनका मानना है कि यह किरदार उन्हें अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का मौका देता है। उन्होंने कहा, “रूपा ने मुझे वो दिया, जो शायद एक बड़ी हिट फिल्म भी न दे सके। यह किरदार बेहद खूबसूरती से लिखा गया था।”

प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग

करीना ने यह भी खुलासा किया कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान वह अपने दूसरे बेटे जेह की मां बनने वाली थीं। उन्होंने बताया, “जब मैंने आमिर को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा, ‘हम तुम्हारा इंतजार करेंगे और फिल्म को साथ खत्म करेंगे।’ आमिर का यह सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

बॉलीवुड में करीना की जगह

करीना कपूर खान का करियर हिंदी सिनेमा में एक प्रेरणा की तरह है। उनकी फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, बल्कि उनके अभिनय ने दर्शकों के दिलों को भी छुआ है। चाहे ‘सिंघम अगेन’ जैसी बड़ी हिट हो या ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी ईमानदार कोशिश, करीना ने हर बार अपनी छाप छोड़ी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.