KNEWS DESK – राजस्थान के राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों को भजनलाल सरकार की ओर से एक और बड़ी सौगात मिली है। राज्य के वित्त विभाग द्वारा राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का फैसला लिया गया है। यह वृद्धि विशेष रूप से पांचवें और छठे वेतनमान के अंतर्गत कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मिलेगी।
12% और 7% की वृद्धि
आपको बता दें कि इस बढ़ोतरी के तहत पांचवें वेतनमान के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत और छठे वेतनमान के कर्मचारियों को 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। यह वृद्धि 1 जुलाई, 2024 से लागू होगी, और कर्मचारियों तथा पेंशनरों को 1 जुलाई से अब तक का एरियर भी दिया जाएगा।
455% और 246% DA हुआ
वित्त मंत्री, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि, “इस वृद्धि के बाद पांचवे वेतनमान में महंगाई भत्ता 443 प्रतिशत से बढ़कर 455 प्रतिशत हो जाएगा, जबकि छठे वेतनमान में यह 239 प्रतिशत से बढ़कर 246 प्रतिशत हो जाएगा।” उन्होंने इसे राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
दिया कुमारी ने कहा कि यह निर्णय राज्य के सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उनका कहना था, “हमारी सरकार ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के विजन के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।”
सातवें वेतनमान के कर्मचारियों के लिए पहले ही हो चुकी है वृद्धि
इससे पहले, दिवाली के मौके पर सातवें वेतनमान के तहत राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। जिसके बाद उनका महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत तक पहुंच गया था। यह वृद्धि भी 1 जुलाई से लागू की गई थी।