KNEWS DESK – टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री और अनुपमा फेम रुपाली गांगुली अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं। ईशा ने सोशल मीडिया पर लम्बे पोस्ट लिखते हुए रुपाली पर घर तोड़ने और अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद रुपाली गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है और 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है।
रुपाली गांगुली ने क्या कहा?
रुपाली ने इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा, “अगर मैं कहूं कि इन विवादों से कोई असर नहीं पड़ता तो यह झूठ होगा। जब कोई हमारी पीठ पीछे बुराई करता है, तो उसका असर जरूर होता है। कई बार जिंदगी में बुरा समय आया, लेकिन मैं मानती हूं कि अच्छे लोगों के साथ अच्छा ही होता है। जो लोग सच्चे दिल से प्यार करते हैं, वे हमेशा साथ रहेंगे।” रुपाली ने अपनी प्रतिक्रिया में यह भी कहा कि वह अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और अपने बेटे को लेकर लगाए गए आरोपों से वह बेहद आहत हुई हैं।
ईशा वर्मा के आरोप
ईशा वर्मा, जो रुपाली के पति अश्विन वर्मा और उनकी पहली पत्नी सपना वर्मा की बेटी हैं, ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में रुपाली पर उनके घर को तोड़ने का आरोप लगाया। ईशा ने दावा किया कि अश्विन और रुपाली के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, जिसकी वजह से उनके माता-पिता का तलाक हुआ। ईशा ने यह भी कहा कि उन्हें पिता की दूसरी शादी के बारे में किसी ने नहीं बताया। उन्होंने रुपाली के बेटे को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की और उसे “नाजायज” करार दिया, जिसके बाद मामला और अधिक तूल पकड़ गया।
50 करोड़ का मानहानि केस
ईशा की इन टिप्पणियों के बाद रुपाली गांगुली ने कानूनी कदम उठाते हुए 50 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज कराया। इस पर ईशा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सच को दबाने की कोशिश की जा रही है और उन्हें क्रूर तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।
ईशा का पलटवार
ईशा ने नोटिस के बाद अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “सच को छुपाने के लिए कितनी भी कोशिश कर ली जाए, सच हमेशा बाहर आता है।” उन्होंने बिना नाम लिए रुपाली को क्रूर और स्वार्थी बताया।
रुपाली का समर्थन
रुपाली के फैंस और इंडस्ट्री के कई साथियों ने इस मुश्किल घड़ी में उनका समर्थन किया है। सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा कि एक मां पर ऐसे आरोप लगाना बेहद असंवेदनशील है।