ईडी ने गहना वशिष्ठ से सात घंटे की पूछताछ, मांगी हॉटशॉट ऐप से जुड़ी जानकारी

KNEWS DESK –  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को अभिनेत्री गहना वशिष्ठ से हॉटशॉट ऐप के मामले में सात घंटे तक गहन पूछताछ की। इस ऐप से कथित रूप से अश्लील सामग्री अपलोड करने के आरोप में गहना वशिष्ठ समेत कई अन्य चर्चित नामों के खिलाफ जांच चल रही है।  गहना वशिष्ठ ने पूछताछ के बाद मीडिया को बताया कि उन्हें मंगलवार को फिर से ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इस दौरान उन्होंने अपनी भूमिका और हॉटशॉट ऐप से जुड़े अन्य नामों के बारे में खुलासे किए।

पोर्नोग्राफी मामले में गहना वशिष्ठ से ED ने की 7 घंटे पूछताछ, कल फिर होंगे  सवाल-जवाब | ED interrogated Gehana Vashisht for 7 hours after a week raid  in house

ईडी ने पूछे ये सवाल

गहना ने मीडिया को बताया कि ईडी ने उनसे हॉटशॉट ऐप के लिए बनाई गई फिल्मों और इसके बदले मिले भुगतान के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने बताया कि उन्हें हॉटशॉट ऐप के जरिए भुगतान ब्रिटिश पाउंड (GBP) में मिलता था, जिसे बाद में भारतीय रुपये में कन्वर्ट किया जाता था।

राज कुंद्रा से जुड़ी जानकारी

गहना ने कहा कि उनका राज कुंद्रा से कोई सीधा संपर्क नहीं था। उन्होंने सिर्फ एक बार जनवरी 2021 में राज कुंद्रा से मुलाकात की थी। गहना ने खुलासा किया कि हॉटशॉट ऐप का संचालन लंदन से होता था और यह राज कुंद्रा की कंपनी “वियान इंडस्ट्रीज” से जुड़ा हो सकता है।

फिल्मों के लिए कितनी मिलती थी फीस?

गहना ने बताया कि हर फिल्म के लिए उन्हें तीन लाख रुपये का भुगतान किया जाता था। इसमें से 1.50 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिए जाते थे, जबकि बाकी रकम फिल्म पूरी होने के बाद मिलती थी। बड़ी हीरोइनों के लिए अधिक भुगतान किया जाता था, जो उमेश कामत के माध्यम से सीधे कलाकारों को दिया जाता था।

हॉटशॉट ऐप का संचालन

गहना ने बताया कि हॉटशॉट ऐप का मुख्यालय लंदन में था और वहीं से सारी सामग्री अपलोड की जाती थी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताया गया था कि ऐप राज कुंद्रा का है, लेकिन उन्होंने राज कुंद्रा से कभी भी नियमित संपर्क नहीं किया।

जांच में अन्य खुलासों की उम्मीद

ईडी ने गहना वशिष्ठ को फिर से पेश होने के लिए कहा है। जांच एजेंसी इस मामले में अन्य जुड़े हुए व्यक्तियों से भी पूछताछ कर रही है।

फैंस की प्रतिक्रिया और मीडिया का ध्यान

गहना वशिष्ठ का नाम इस मामले में सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। उनके फैंस ने इस मामले को लेकर चिंता जताई है, वहीं अन्य लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.