मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शो बीच में छोड़ के जाने से भड़के सोनू निगम, कहा – ‘आया मत करो…महान हैं आप लोग’

KNEWS DESK – प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने हाल ही में अपने राजस्थान के कॉन्सर्ट के दौरान हुए एक वाकये पर नाराजगी जाहिर की है। इस घटना के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कार्यक्रम के बीच में उठकर जाने वाले नेताओं और मंत्रियों की आलोचना की। सोनू निगम ने इसे केवल एक गायक का नहीं, बल्कि मां सरस्वती का अपमान बताया।

क्या हुआ था कॉन्सर्ट में?

सोनू निगम ने जयपुर में आयोजित एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था। इस कार्यक्रम में कई बड़े नेता, मंत्री और खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित थे। हालांकि, सोनू निगम का कहना है कि सीएम और कुछ मंत्रियों ने शो के बीच में ही उठकर कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया। उनके जाते ही बाकी मेहमान भी वहां से चले गए।

सोनू निगम का गुस्सा

अपने वीडियो में सोनू निगम ने कहा, “अगर आप ही अपने कलाकारों की इज्जत नहीं करेंगे, तो कोई और क्या करेगा। बाहर के देशों में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। अगर आपको जाना ही है तो शो में मत आइए, या शो शुरू होने से पहले ही चले जाइए। लेकिन बीच में उठकर जाने से न केवल गायक का, बल्कि मां सरस्वती का भी अपमान होता है।”

सोनू ने आगे कहा, “आप लोग महान हैं, आपके पास बहुत काम हैं। ऐसे में आपको शो में अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए।”

यूजर्स का समर्थन

सोनू निगम के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर भारी प्रतिक्रिया आई। कई यूजर्स ने उनकी बात का समर्थन किया। एक यूजर ने लिखा, “ऐसी सच्चाई कहने की हिम्मत आप ही दिखा सकते हैं।” वहीं, बिग बॉस फेम राजीव आदित्य ने कहा, “आपने बिल्कुल सही बात कही है।”

कलाकारों की इज्जत पर सवाल

यह घटना भारतीय कलाकारों और उनकी प्रतिभा के प्रति सम्मान के सवाल को उठाती है। सोनू निगम जैसे दिग्गज गायक ने इस मुद्दे को सामने लाकर यह संदेश दिया है कि कलाकार केवल मनोरंजन के लिए नहीं हैं, बल्कि उनकी कला के पीछे उनकी मेहनत और समर्पण का भी सम्मान होना चाहिए।