KNEWS DESK, किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्ष के नेता केंद्र सरकार पर तंज कस रहे हैं। जिसको लेकर आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी सरकार पर निशाना साधा है।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनैतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ पैदल मार्च को पुलिस ने रोक दिया। साथ ही किसानों पर आंसू गैस छोड़े। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को शंभू और खनौरी सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सचिन पायलट ने कहा, “हम कई सालों से देख रहे हैं कि ये सरकार किसान विरोधी है। उन्होंने तीन कानून पेश किए जो किसान विरोेधी थे और बहुत देरी और जिद के बाद सरकार को उन बिलों को वापस लेना पड़ा। आज किसान दिल्ली आ रहे हैं और बातचीत की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी मिल सके। जिसका वादा सरकार ने बिल को वापस लेने वक्त किया था।”
उन्होंने आगे कहा, “आज संसद सत्र चल रहा है। सरकार को किसानों पर हमला करने, उन पर आंसू गैस छोड़ने और लाठीचार्ज करने और किसान समुदाय के आंदोलन को कुचलने के बजाय आगे आकर बातचीत करनी चाहिए और एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी देनी चाहिए।”