बिग बॉस 18: अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को दिया धोखा, नॉमिनेशन टास्क में लिया नाम

KNEWS DESK – रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है, और इस बार एक बड़ा ट्विस्ट आया है। सोमवार के एपिसोड में एक नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें विवियन डीसेना के दोस्त अविनाश मिश्रा ने उन्हें नॉमिनेट कर सबको चौंका दिया। इस फैसले से विवियन खुद भी हैरान रह गए, और घर के बाकी सदस्य भी इस पर विश्वास नहीं कर पाए। सबका रिएक्शन यही था कि अविनाश ने विवियन की पीठ में छुरा घोंपने जैसा काम किया है।
बिग बॉस' और उनके लाडले विवियन डीसेना की खुली पोल? अविनाश की बातें सुन लोग  बोले- कन्फेशन रूम में पढ़ाई गई पट्टी - bigg boss 18 favoritism for vivian  dsena exposed users

फराह खान ने लिया शो का नेतृत्व

बीते एपिसोड में सलमान खान की जगह फराह खान ने होस्ट की भूमिका निभाई। फराह ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई और उनकी दोस्ती, रिश्तों और शो के अंदर के बर्ताव पर सवाल उठाए। उन्होंने खासकर विवियन, शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा के रिश्ते पर बात की। फराह ने कहा कि विवियन को शिल्पा के रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं है और घरवालों ने भी माना कि यह एकतरफा है और अब इस रिश्ते की डोर काट देनी चाहिए।

नॉमिनेशन टास्क में मचा हंगामा

सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान चाहत पांडे ने ईशा का नाम लिया, वहीं अविनाश ने विवियन का नाम लिया। इस फैसले से सभी हैरान रह गए। विवियन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा झटका था, जबकि बाकी घरवालों ने इसे एक अप्रत्याशित कदम माना।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1865823911578869960

इस हफ्ते नहीं हुआ एलिमिनेशन

इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ में कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ, जिससे घरवालों के बीच नई चर्चा शुरू हो गई। घरवालों ने सवाल उठाए कि क्या मेकर्स करण वीर मेहरा को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इस पर घरवालों की चिंता और नाराजगी भी साफ नजर आई।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.