अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, चार दिन में 800 करोड़ के पार हुई कमाई

KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, और फहद फासिल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए अपनी रिलीज के चार दिनों में ही एक नई ऊंचाई पर पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया है। इस फिल्म ने अब तक 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का शानदार कलेक्शन कर लिया है। इसकी सफलता का जादू इतना तेज है कि ट्रेड एनालिस्ट और दर्शकों दोनों ही इसकी तारीफ कर रहे हैं।

पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पहले दिन  तोड़े कई रिकॉर्ड - India TV Hindi

चार दिन में कमाई के आंकड़े

फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, और उससे एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद में इसका प्रीमियर हुआ था, जिसमें फिल्म ने 10.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रिलीज के बाद फिल्म ने अपने पहले चार दिनों में क्रमशः 164.25 करोड़ रुपये, 93.8 करोड़ रुपये, 119.25 करोड़ रुपये, और 141.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह, फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 529.45 करोड़ रुपये हो गया है।

हिंदी वर्जन ने मचाया धमाल

फिल्म का हिंदी वर्जन सबसे अधिक दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। सैकनिल्क के मुताबिक, 8 दिसंबर को हिंदी वर्जन ने भारत में 85 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह भारत में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई। इसी तरह, फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 44 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 9.5 करोड़ रुपये, और मलयालम तथा कन्नड़ वर्जनों ने 1.9 करोड़ रुपये और 1.1 करोड़ रुपये की कमाई की।

पहले वीकेंड में ‘पुष्पा 2’ का विश्वस्तरीय प्रदर्शन

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर बताया कि ‘पुष्पा 2’ ने अपने पहले वीकेंड में ही 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। उनके अनुसार, फिल्म की सफलता दर्शकों के मिश्रित रिव्यू के बावजूद भी हासिल की गई है। खास बात यह है कि हिंदी वर्जन ने तेलुगु वर्जन से कहीं अधिक कमाई की है, जो कि एक अहम आंकड़ा है।

1000 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने की संभावना

विशेषज्ञों के अनुसार, फिल्म के प्रदर्शन के मद्देनजर, यह आशंका जताई जा रही है कि ‘पुष्पा 2’ अगले कुछ दिनों में ही 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है। यह फिल्म अल्लू अर्जुन के करियर का एक ऐतिहासिक माइलस्टोन हो सकता है, और यह इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।