KNEWS DESK- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर दिल्ली में लोगों के वोट कटवा रही है। केजरीवाल ने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के आंबेडकर कैंप सहित अन्य इलाकों में रह रहे लोगों से की गई बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह दावा किया कि भाजपा अपने स्थानीय नेताओं (बीएलए) की शिकायत पर लोगों के वोट कटवा रही है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि शाहदरा क्षेत्र के एक ही इलाके के 300 से ज्यादा लोगों के वोट काट दिए गए, जो वहां 20-30 सालों से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों का नाम केवल इस कारण से वोटर लिस्ट से हटा दिया गया क्योंकि वे आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थक थे। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट करते हुए कहा कि एक परिवार के तीन सदस्यों के नाम भी वोटर लिस्ट से काट दिए गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नाम काटने वाली सूची पर मुहर और हस्ताक्षर भाजपा के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के थे।
केजरीवाल ने सवाल उठाया कि भाजपा गरीब और आम लोगों के वोट क्यों काट रही है, जबकि ये लोग 20 साल से एक ही पते पर रह रहे हैं और ना तो उनकी मृत्यु हुई है, न ही वे कहीं शिफ्ट हुए हैं। उन्होंने कहा, “वोटर लिस्ट से नाम काटे गए लोगों का कहना है कि शायद उन्हें यह पता चल गया होगा कि हम लोग केजरीवाल को वोट देते हैं।”
अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि भाजपा ने चुनाव आयोग में आवेदन देकर शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से 11 हजार से ज्यादा वोटरों के नाम लिस्ट से हटाने की कोशिश की है। केजरीवाल का कहना है कि यह सभी लोग आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं। उन्होंने कुछ ऐसे लोगों की वीडियो जारी की, जिनके नाम वोटर लिस्ट से काटे गए थे या काटने के लिए भाजपा ने आवेदन किया था। इनमें से कुछ लोग मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है, जबकि वे पिछले 40-45 सालों से इस क्षेत्र में रह रहे हैं।
केजरीवाल का यह आरोप है कि भाजपा साजिश के तहत आम आदमी पार्टी के समर्थकों के वोट कटवा रही है। इसके बाद से मीडिया भी इन आरोपों की सच्चाई जानने के लिए शाहदरा क्षेत्र की गलियों में घूम कर लोगों से बात कर रही है।
यह स्थिति दिल्ली में आगामी चुनावों के बीच राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकती है, क्योंकि केजरीवाल के आरोपों के बाद भाजपा पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह जानबूझकर मतदाताओं के वोट काटने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा वापस, पुलिस और फायर ब्रिगेड अलर्ट