नैनीताल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

हल्द्वानी – उत्तराखंड में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के तहत नैनीताल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। SOG और लालकुआं पुलिस टीम ने 122.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी की ओर से युवाओं को नशे से बचाने के लिए चलाए गए “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जिले के सभी प्रभारियों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने, सघन चेकिंग करने और नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस अभियान के तहत प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन और श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में थाना लालकुआं प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुभाष नगर बैरियर में वाहन चेकिंग के दौरान वाहन में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 122.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की और उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह स्मैक अफरोज निवासी विलासपुर, उत्तर प्रदेश से खरीदी थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जसवंत सिंह है, जो लालपुर, गुरुद्वारा वाली गली, थाना किच्छा, उधमसिंह नगर का निवासी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.