KNEWS DESK – भारतीय संगीत की मल्लिका श्रेया घोषाल अपने सुरों से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उनकी हर परफॉर्मेंस में जो जादू होता है, वह फैंस को मंत्रमुग्ध कर देता है। हाल ही में श्रेया का हैदराबाद में एक लाइव कॉन्सर्ट हुआ, जहां उन्होंने अपनी आवाज के जादू से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबका ध्यान खींच लिया।
गाते-गाते स्टेज पर दौड़ने लगीं श्रेया घोषाल
30 नवंबर 2024 को हैदराबाद में हुए इस लाइव शो के दौरान श्रेया तेलुगु गाना गा रही थीं। फैंस इस पल को एन्जॉय कर रहे थे कि तभी श्रेया अचानक स्टेज पर दौड़ने लगीं। यह देखकर फैंस हैरान रह गए। किसी को समझ नहीं आया कि श्रेया ऐसा क्यों कर रही हैं। दरअसल, गाने के दौरान श्रेया अचानक गाने के लिरिक्स भूल गईं। लेकिन उन्होंने स्थिति को इतनी खूबसूरती से संभाला कि वहां मौजूद हर कोई उनकी फुर्ती और प्रोफेशनलिज़्म का कायल हो गया। बिना रुके, श्रेया स्टेज के अगले हिस्से से पीछे की ओर भागीं, जहां स्क्रीन पर गाने के लिरिक्स लिखे हुए थे।
गाने को रुकने नहीं दिया, फैंस ने की तारीफ
श्रेया ने गाने के लिरिक्स देखकर तुरंत गाना जारी रखा। उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और गाना बीच में रोकने की बजाय अपनी परफॉर्मेंस को बिना किसी रुकावट के पूरा किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
श्रेया घोषाल के इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी इस अद्भुत प्रोफेशनलिज़्म और ऊर्जा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “श्रेया घोषाल गाना भूल भी जाएं, तो भी उनकी अदायगी दिल जीत लेती है।” दूसरे ने कहा, “यह है असली कलाकार की पहचान।” वहीं, एक और फैन ने लिखा, “तेलुगु गाना गाने का उनका प्रयास काबिल-ए-तारीफ है।”
तेलुगु फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं श्रेया
इस कॉन्सर्ट में श्रेया ने खासतौर पर तेलुगु गाने गाकर वहां के फैंस का दिल जीत लिया। उनके गाने और ऊर्जा ने फैंस को एक बार फिर याद दिला दिया कि वह सिर्फ एक गायिका नहीं, बल्कि एक परफॉर्मर भी हैं।