KNEWS DESK – बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पावरफुल कपल्स में से एक, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन, पिछले कुछ महीनों से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। शादी के 17 साल पूरे कर चुके इस कपल की तलाक की अफवाहों ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। इन अफवाहों के बीच, कपल के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री तनाज ईरानी ने उनके रिश्ते और स्वभाव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
स्वभाव में दिन-रात का अंतर
साल 2003 में फिल्म कुछ ना कहो में ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ नजर आईं तनाज ईरानी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि दोनों के स्वभाव में जमीन-आसमान का फर्क है। अभिषेक जहां मस्ती और मजाक में माहिर हैं, वहीं ऐश्वर्या अपने काम के प्रति बेहद गंभीर और अनुशासित हैं।
तनाज ने बताया, “अभिषेक सेट पर माहौल को हल्का-फुल्का और मजेदार बना देते थे। वहीं, ऐश्वर्या अपने किरदार और हर सीन पर पूरा ध्यान देती थीं। उनकी कार्यशैली बेहद प्रोफेशनल है।”
पुरानी यादें और मजेदार किस्से
तनाज ने शूटिंग के दौरान हुए एक प्रैंक का भी जिक्र किया, जिसमें कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने अभिषेक पर मजाक किया था। तनाज ने कहा, “वैभवी ने मुझसे कहा कि अचानक से नाटक करते हुए चिल्लाने लगो। मैंने ऐसा ही किया, और अभिषेक की प्रतिक्रिया देखकर पूरा सेट हंस पड़ा।”
ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ
तनाज ने ऐश्वर्या की सुंदरता की भी दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “ऐश्वर्या इतनी खूबसूरत हैं कि उनके साथ समय बिताने के बाद जब मैं खुद को आईने में देखती, तो सोचती कि मैं कितनी साधारण दिखती हूं। वह सच में एक गुड़िया जैसी हैं।”
तलाक की अफवाहों के बीच फैंस को राहत
तलाक की अफवाहों के बीच हाल ही में अभिषेक और ऐश्वर्या एक इवेंट में एक साथ नजर आए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां वे ऐश्वर्या की मां वृंदा राय और अन्य लोगों के साथ खुश नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों ने फैंस को थोड़ी राहत दी है और यह दिखाया है कि कपल अभी भी साथ है।
17 साल की मजबूत शादी
अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी, और दोनों की एक 13 वर्षीय बेटी आराध्या है। उनकी पहली मुलाकात फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने गुरु, धूम 2, सरकार राज, और रावण जैसी फिल्मों में साथ काम किया।