KNEWS DESK – दिसंबर का महीना एक बार फिर एडिलेड ओवल ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए चुनौती लेकर आया है। चार साल पहले 2020 में इसी मैदान पर भारतीय टीम पिंक बॉल के खिलाफ 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस बार भारतीय बल्लेबाजी ने भले उस ऐतिहासिक पतन को नहीं दोहराया, लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम हार की कगार पर खड़ी नजर आ रही है। भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 128 रन बनाए और अब भी 29 रनों से पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई निर्णायक बढ़त
पर्थ टेस्ट में हार के बाद वापसी की कोशिश कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड में शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन की तरह दूसरा दिन भी मेजबान टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए और भारत पर 157 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में एक बार फिर लड़खड़ा गई।
भारतीय बल्लेबाजी का संघर्ष
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। केएल राहुल के रूप में पहला विकेट गिरा, जबकि बोलैंड ने अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को पवेलियन लौटा दिया। इसके बाद शुभमन गिल और रोहित शर्मा भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। गिल को मिचेल स्टार्क ने एक तेज यॉर्कर पर बोल्ड किया, जबकि कप्तान रोहित को पैट कमिंस ने अपनी सटीक गेंदबाजी से क्लीन बोल्ड किया।
हालांकि, ऋषभ पंत (28 नाबाद) और नीतीश कुमार रेड्डी (15 नाबाद) ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। अब भारतीय टीम को तीसरे दिन बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ट्रेविस हेड का शानदार शतक
दूसरे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो ओवरों में नाथन मैकस्वीनी (39) और स्टीव स्मिथ (2) को आउट कर भारत को मैच में वापसी का मौका दिया। लेकिन मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने इस प्रयास को नाकाम कर दिया।
मार्नस लाबुशेन ने दबाव में 64 रन की जुझारू पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड ने तेजी से रन बटोरते हुए 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। हेड ने 140 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी गेंदबाज लय में नजर नहीं आए।
ऑस्ट्रेलिया के पास जीत का मौका
अब ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन भारत के बचे हुए 5 विकेट लेकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगा। वहीं, भारतीय टीम को हार से बचने के लिए ऋषभ पंत और निचले क्रम से बड़ी पारियों की जरूरत होगी।