KNEWS DESK – तेलुगू सुपरस्टार नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा स्टूडियो में सम्पन्न हुई। इस ग्रैंड इवेंट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों से लेकर खेल और बिजनेस जगत की हस्तियां शामिल हुईं। यह शादी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे चर्चित शादियों में से एक बन गई है।
वेंकटेश दग्गुबाती ने शेयर की खास तस्वीरें
तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती, जो नागा चैतन्य के मामा हैं, ने इस शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कीं। इन तस्वीरों में वेंकटेश, नागा चैतन्य और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आए। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, “प्यार, खुशी और परिवार का जश्न।” एक तस्वीर में वेंकटेश अपने भांजे नागा चैतन्य को काला टीका लगाते नजर आए, जो इस खास मौके पर परिवार की भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।
नागार्जुन और दग्गुबाती परिवार का रिश्ता
यह शादी न केवल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास रही, बल्कि इसने दग्गुबाती और नागार्जुन परिवार के घनिष्ठ संबंधों को भी सामने लाया। नागा चैतन्य, जो अभिनेता नागार्जुन और उनकी पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती के बेटे हैं, रिश्ते में वेंकटेश दग्गुबाती के भांजे लगते हैं। लक्ष्मी, वेंकटेश की बहन और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता डी. रामानायडू की बेटी हैं।
शादी में सितारों का जमावड़ा
इस ग्रैंड शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े नाम शामिल हुए। सुपरस्टार चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, राणा दग्गुबाती, एनटीआर जूनियर, और नयनतारा जैसी हस्तियां इस जश्न का हिस्सा बनीं। खेल जगत से बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
नागा चैतन्य की दूसरी शादी
यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2017 में अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी। हालांकि, दोनों ने 2021 में तलाक ले लिया। सामंथा और नागा की जोड़ी साउथ इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ी मानी जाती थी, लेकिन उनके अलग होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था।
शादी का ग्रैंड वेन्यू
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई, जिसे भव्य सजावट और खास इंतजामों से सुसज्जित किया गया था। यह वेन्यू तेलुगू सिनेमा के इतिहास का अभिन्न हिस्सा रहा है, और यहां शादी करना चैतन्य परिवार के लिए बेहद खास रहा।
नागा और शोभिता की नई शुरुआत
शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता की जोड़ी को फैंस ने भरपूर प्यार दिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। फैंस इस नई जोड़ी की खुशहाल जिंदगी की कामना कर रहे हैं।