KNEWS DESK, एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने भारत पर 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। इस पारी में ट्रेविस हेड के शानदार शतक का अहम योगदान रहा, जबकि भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका।
दूसरे दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया ने 86/1 के स्कोर से आगे बढ़ाया। भारतीय गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने दिन के शुरुआती ओवरों में सेट हो चुके नाथन मैकस्वीनी को 39 के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्नस लाबुशेन ने एक छोर संभालते हुए 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह भी भारतीय गेंदबाजों के दबाव के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सके। जहां एक तरफ विकेट गिरते रहे, वहीं ट्रेविस हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने केवल 140 गेंदों में 140 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह हेड के टेस्ट करियर का आठवां शतक रहा। उनकी पारी में चौकों और छक्कों की झड़ी लगी रही। आखिरकार मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर भारतीय खेमे में उत्साह लौटाया। सिराज के इस विकेट के बाद मैदान पर तनातनी का माहौल बन गया जब उन्होंने हेड को सेंड-ऑफ देने का इशारा किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 282 रन था, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अगले 55 रनों के भीतर बाकी पांच विकेट गिरा दिए। इसके बावजूद कंगारू टीम पहली पारी में 157 रनों की विशाल बढ़त लेने में सफल रही।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने लगातार कोशिशें जारी रखीं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को चुनौती दी। वहीं नीतीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया, जबकि रविचंद्रन अश्विन भी एक विकेट लेने में सफल रहे।